जिला कलक्टर के आतिथ्य में गुरुवार को सुबह 6ः30 बजे होगा चिरंजीवी रन का आयोजन
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
⚫ रन में विजेता प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत
भीलवाड़ा, 12 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार 13 अक्टूबर को सूचना केन्द्र चौराहे, से प्रातः 6ः30 बजे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थी परिवार को दिये जाने वाले 10 लाख रुपये तक के कैशलेस ईलाज के संदेश को जन-जन तक प्रसारित करने के उद्देश्य से चिरंजीवी रन का आयोजन किया जाएगा। चिरंजीवी रन में विजेता प्रतिभागियों को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी द्वारा प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के मुख्य आतिथ्य में आमजन को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चिरंजीवी रन का आयोजन सूचना केन्द्र चौराहे से किया जाएगा।
यह रऩ सूचना केन्द्र से आरम्भ होकर बालाजी मार्केट, गोल प्याउ, कंट्रोल रूम, मुरली विलास रोड, डालडा मील, सरस्वती सर्किल, रामपाल सोनी का मकान, शास्त्रीनगर सर्किल, बड़ला चौराहा, गर्ल्स कॉलेज चौराहा, कोतवाली चौराहा तथा इन्द्रा सर्किल होते हुए सूचना केन्द्र पर सम्पन्न होगी।
डॉ. खान ने बताया कि चिरंजीवी रन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इनमें प्रथम श्रेणी में कक्षा 8 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी एवं तृतीय श्रेणी में समस्त आमजन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य शामिल होंगे।
तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे प्रतिभागियों को क्रमशः 2100-2100 रुपए के नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। सीएमएचओ ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित होने वाली इस चिरंजीवी रन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।