आइसक्रीम विक्रेता से ऑनलाइन ठगे 1.31,000/- रुपये, साइबर सैल ने समय से कार्यवाही कर पूरी राशी रिफंड करवाई

0
406

आइसक्रीम विक्रेता से ऑनलाइन ठगे 1.31,000/- रुपये, साइबर सैल ने समय से कार्यवाही कर पूरी राशी रिफंड करवाई

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा/ 12 अक्टूबर
जानकारी के अनुसार
दिनांक 23.06.2022 को किशन गुर्जर निवासी लापलिया खेड़ा थाना कारोई ने रिपोर्ट दी कि मेरा एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता है, जो कुछ दिन से बंद था, आज दोपहर तीन बजे के करीब मुझे फ़ोन आया कि मैं बैंक से बात कर रहा हूँ, तुम्हारे खाते को खोलने के लिए वेरीफाई करना पड़ेगा, इसके लिए तुम्हारी पास OTP भेजे हैं, जो तुरंत बताओ, नहीं तो तुम्हारा खाता परमानेंट ब्लाक हो जाएगा, जिस पर मैंने OTP बता दिए, जिससे मेरे खाते से सारे पैसे लगभग 1,31,867/- रुपये निकाल लिए । पीड़ित किशन गुर्जर, झारखंड में आइसक्रीम की लोरी चलाता है तथा उसने अपनी लोरी खरीदने के लिए काफी समय में यह रकम इकठ्ठा की थी । चूँकि किशन गुर्जर साक्षर नहीं है, इस वजह से ट्रांजक्शन आई-डी, यूटीआर आदि नहीं देख पाने की वजह से 1930 पर भी शिकायत नहीं कर पाया । जिस पर पीड़ित द्वारा तुरंत भीलवाडा साइबर सेल में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई गई ।
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला भीलवाडा द्वारा साइबर क्राइम के मामलों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए हैं । जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी भीलवाडा के निर्देशन में साइबर सैल इंचार्ज आशीष कुमार मिश्रा स.उ.नि. के नेतृत्व में कानि. अंकित यादव द्वारा उक्त शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर पेमेंट को ट्रेस किया गया । इन जटिल ट्रांजक्शन को ट्रैक करते हुए साइबर ठगों के सभी सम्बंधित खातों को ब्लाक कराया गया । जिसके बाद बैंकों एवं पेमेंट गेटवे से सामंजस्य बनाते हुए पीड़ित से ठगी गयी पूरी राशी 1,31,000/- रुपये प्रार्थी के खाते में रिफंड करवाए गए ।
भीलवाडा साइबर सेल द्वारा अब तक कुल 32,72,256/- रुपये साइबर ठगों के खातों में ब्लाक करवाए गए हैं । इस वर्ष 12 लाख से भी अधिक रुपये, जो आमजन से फ्रॉड के जरिये साइबर क्रिमिनल्स द्वारा हड़प लिए गए थे, उन्हें साइबर सैल में पदस्थापित कानि. अंकित यादव द्वारा वापस पीड़ितों के खातों में रिफंड करवाया गया ।
आज प्रार्थी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक महोदया, मुख्यालय सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के कार्यालय में उपस्थित होकर आभार व्यक्त किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि आमजन को ऑनलाइन प्लेटफोर्म का उपयोग सतर्कता एवं सावधानीपूर्ण करना चाहिए तथा किसी भी साइबर क्राइम का शिकार होने की स्थिति में आप 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here