लघु उद्योग भारती की अनूठी पहल,
महिलाओं को आत्म स्वावलंबन बनाना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मेले का आयोजन हुआ
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 28 सितंबर। आज लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा लगाए गए दो दिवसीय मेला संपन्न हुआ। अध्यक्ष विमला मुनोत ने बताया कि मेले का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के सामर्थ्य का उदाहरण प्रस्तुत करना था जो पूरी तरह सफल रहा। मेला प्रभारी पल्लवी लड्डा ने बताया की मेले में भीलवाड़ा वासियों ने बड़े चढ़कर खरीददारी की नीता बंसल रेडीमेड बेडशीट रजाई एवं दौड़ उसकी जमकर खरीदी की वही पंखुड़ी पर कुर्तियों की बहार आई
अजमेर से मित्तल ऑर्गेनिक की दुकान पर ऑर्गेनिक नमकीन एवं जामुन की बर्फी का लुफ्त लिया पंखुड़ी पर महिलाओं के परिधानों में काफी आकर्षक रही पूजा गांधी ने स्वयं के द्वारा घर पर बिना शक्कर निर्मित श आइसक्रीम लोगों को स्वादिष्ट लगी निंबाड़ा से संजीवनी एंटरप्राइजेज पर निंबाहेड़ा की चटनी विभिन्न तरह के ₹5 में उपलब्ध कराकर सबका ध्यान आकर्षित किया तो सिगड़ी दोसा पर पाव भाजी खमणि गुजराती स्टॉल पर गुजराती सामान का मेला लगा रहा। अन्य काफी आइटम ह आकर्षण के केंद्र रहे जिनमे इमिटेशन ज्वेलरी ,कुर्ती ,साड़ी की जमकर खरीददारी हुई तथा कुछ कुछ दुकानों के आइटम दोपहर तक पूरी तरह से बिक गए। मिट्टी से बने पुनउपयोगी बर्तन कथा तथा ऑर्गेनिक उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे तथा बच्चों के लिए फूड आइटम आनंद का केंद्र रहा। सचिव चंदा मूंदड़ा ने बताया की मेले में शशि काबरा, शिखा अग्रवाल, स्नेहलता मेलाना, खुशबू सोनी एवं भीलवाड़ा महिला इकाई की कार्यकारिणी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही सभी स्टॉल लगाने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।