03 दिन ऑनलाइन पीयूसी प्रमाणपत्र जारी करने का कार्य अस्थायी रूप से बंद रहेगा..

0
84

03 दिन ऑनलाइन पीयूसी प्रमाणपत्र जारी करने का कार्य अस्थायी रूप से बंद रहेगा..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 22 सितंबर ।

भीलवाड़ा, 22 सितंबर। परिवहन एवं सड़क विभाग द्वारा प्रदूषण जांच केन्द्रो पर प्रभावी नियत्रंण के लिए REIL द्वारा विकसित कराये जा रहे मोबाइल एप पर जीयो लोकेशन दर्ज की जावेगी तथा एप में आमजन द्वारा Geotagged Photo click करके किसी भी प्रदूषण जांच केन्द्र की षिकायत दर्ज करायी जा सकेगी जिस पर परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही अमल में ली जा सकेगी। इसके अलावा प्रदूषण जाचं केन्द्र विभाग द्वारा अनुमत क्षेत्र में ही कार्य कर पायेगा।
परिवहन अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा ऑनलाइन वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र हेतु पोर्टल rajasthanpuc.in को वर्तमान क्लाउड सर्वर से राजस्थान सरकार के डाटा सेंटर पर स्थानांतरित किया जा रहा है। अतः तकनीकी पक्ष के चलते 24 से 26 सितंबर तक 03 दिन ऑनलाइन पीयूसी प्रमाणपत्र जारी करने का कार्य अस्थायी रूप से बंद रहेगा। यदि किसी वाहन का पीयूसी प्रमाण पत्र इस समयावधि के दौरान समाप्त हो रहा हो तो 23 सितंबर शुक्रवार तक आवश्यक रूप से बनवा लेवें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here