पुलिस का नशे पर प्रहार, बड़ी मात्रा में गांजा बरामद और एक कार जब्त।
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
अभियान के दौरान थाना कारोई के गाडरमाला क्षैत्र में कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुये 44.351 किलोग्राम गांजा व कार जब्त व तीन तस्कर गिरफतार।
पुलिस महानिदेशक महोदय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ व तस्करो के विरूध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना में पुलिस अधीक्षक महोदय भीलवाडा आदर्श सिद्धु आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, सहाडा गोरधन लाल आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी गंगापुर गोपीचन्द मीणा आरपीएस के निकटतम सुपरवीजन में लोकल स्पेशल एक्ट कार्यवाही व बदमाशान की धरपकड हेतु अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुये 44.351 किलोग्राम गांजा व कार जब्त कर तीन तस्कर गिरफतार किये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 10.09.2022 को सीआईडी सीबी शाखा जयपुर की ईतला पर दौराने नाकाबन्दी ग्राम गाडरमाला से नोगांवा रोड पर सरकारी अस्पताल के पास एक कार नम्बर आरजे 09 सीबी 2626 रंग सफेद मे तीन तस्करो द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 44.351 किलो ग्राम अपने कब्जे मे रख परिवहन करते पाया जाने पर कार्यवाही कर गांजा व कार जब्त कर मुलजिमान मोहन लाल उर्फ बबलु पिता दयाराम नायक उम्र 25 साल निवासी सतखण्डा थाना निम्बाहेडा जिला चितौडगढ, बक्शुलाल पिता जोधराज जाट उम्र 25 साल निवासी भगतपुरीया थाना बागोर जिला भीलवाडा, रविन्द्र सिंह पिता माधु सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी भगतपुरीया थाना बागोर जिला भीलवाडा को गिरफतार किया गया है वगैरा कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 126/22 धारा 08/20 एनडीपीएस में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना पुर द्वारा जारी है । कार मालिक नानालाल जाट निवासी गाडरमाला बाईक से एस्कोर्ट कर रहा था जो पुलिस नाकाबन्दी को देखकर फरार हो गया
टीम का गठन –
1. हंसपाल सिंह उनि थानाधिकारी थाना कारोई
2. अयुब मोहम्मद सउनि थाना कारोई 3. श्री नजमुसाकिब सउनि थाना कारोई
4. दिनेश कुमार कानि0 738 थाना कारोई
5. बनवारी लाल कानि0 2052 थाना कारोई
6. सहदेव कानि0 839 थाना कारोई
7. विक्रम कानि0 893 थाना कारोई 8. श्री पप्पु लाल कानि0 1896 थाना कारोई
9. सुरेश कुमार कानि0 1889 थाना कारोई 10. श्री अशोक कुमार कानि0 2176 थाना कारोई
11. बनवारी लाल कानि0 2179 थाना कारोई
12. आशीष कुमार सउनि साईबर सेल भीलवाडा 13. सीआईडी सीबी टीम शाखा जयपुर राजस्थान
गिरफतारशुदा अभियुक्त
1. मोहन लाल उर्फ बबलु पिता दयाराम नायक उम्र 25 साल निवासी सतखण्डा थाना निम्बाहेडा जिला चितौडगढ
2. बक्शुलाल पिता जोधराज जाट उम्र 25 साल निवासी भगतपुरीया थाना बागोर जिला भीलवाडा 3. रविन्द्र सिंह पिता माधु सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी भगतपुरीया थाना बागोर जिला भीलवाडा
मुल्जिमान से बरामद माल का विवरण :
प्रकरण में मुलजिमान के कब्जे से 44.351 किलोग्राम गांजा व एक कार जब्त की गई है।
तरीका वारदात :- मुल्जिम द्वारा अपने कब्जे मे बिना लाईसेंस परमिट के अवैध रूप से गांजा अपने कब्जे मे रख कार से परिवहन करना ।