अन्तर्राष्ट्रीय शुद्ध वायु दिवस 7 सितम्बर को

0
102

अन्तर्राष्ट्रीय शुद्ध वायु दिवस 7 सितम्बर को
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 4 सितंबर ।

जिला पर्यावरण समिति एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा किया जा रहा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

भीलवाड़ा, नीले गगन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय शुद्ध वायु दिवस, 07 सितम्बर को जिला पर्यावरण समिति एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।

मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के क्रम में आयोजित की जा रही गतिविधियों की कड़ी में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रूपाहेली पंचायत समिति सुवाना में वृक्षारोपण एवं संरक्षण प्रसंकल्प का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों को शुद्ध वायु के बारे जानकारी देकर शपथ ग्रहण समारोह किया गया। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र शर्मा, शिक्षकगण, रूपाहेली सरपंच, प्रदुषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी कृतिका सोमवत, श्वेता दाधीच, जितेन्द्र मीणा, सांवर मल बलाई एवं साथ ही वन विभाग से रेंजर भंवर लाल जी बारेठ एवं वनपाल छोटू लाल जी उपस्थित थे। साथ ही पर्यावरण जागरूकता प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती चंदा शर्मा, महेश सोमानी ने किया।मंडल के अधिकारियो द्वारा वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए आमजन को खुले मे कचरा न जलाने, वायु प्रदुषण रोकने, इससे होने वाले दुष्प्रभावो से अवगत कराया गया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में कोमल जाट कक्षा -12 प्रथम स्थान, अंजलि धोबी व .महिमा जाट दितीय स्थान एवं नीतू जाट तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता को परितोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here