शराब पार्टी के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ एक-दूसरे से जमकर मारपीट की गई दोनों की मौत
गौरव रक्षक/न्यूज नेटवर्क
जयपुर 4 सितंबर ।
जिसे बस में लिफ्ट दी, उसी से हुआ झगड़ा; लड़ाई में दोनों की मौत ।
ऐसी दुर्दांत घटना को देखकर लगता है लोगों में सहन शक्ति कम होती जा रही है । शराब नशा खोरी पार्टियां लोगों की जान ले रही हैं शराब के नशे में लोग झगड़ा कर लेते हैं और अंजाम मर्डर तक हो रहे है ।
ऐसी ही एक घटना
जयपुर में शनिवार रात भारी पत्थर से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उसी के घर के बाहर बीच सड़क पर रविवार सुबह लहूलुहान शव पड़ा मिला।
मौके से करीब 1KM दूर एक युवक घायल हालत में रोड किनारे पड़ा मिला। कांवटिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। डबल मर्डर की सूचना पर जांच में जुटी विश्वकर्मा थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि शनिवार रात शराब पार्टी के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। एक-दूसरे से जमकर मारपीट की गई। मर्डर करने के बाद हत्यारा भी घायल होने के कारण जाते समय रोड किनारे गिर गया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे रोड नंबर-17 विश्वकर्मा स्थित सूर्य नगर में मूलचंद मीणा (48) का शव बीच रोड पर पड़ा मिला। लहूलुहान हालत में मूलचंद मीणा का शव उसके ही घर के पास पड़ा था । चेहरे पर भारी पत्थर से वार कर मूलचंद की हत्या की गई थी। मर्डर में यूज किया पत्थर भी घटनास्थल पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए कावंटिया हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया।
1KM दूर रोड किनारे घायल मिला युवक
मूलचंद मीणा की लाश मिलने के करीब आधे घंटे बाद ही पुलिस को सूचना मिली। रोड नंबर-15 पर सरकारी स्कूल के पास रोड किनारे एक युवक घायल पड़ा है। जिसके शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से कांवटिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंजेश शर्मा (27) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वह स्वर्णपथ मानसरोवर में अपने रिश्तेदार के साथ रहता था ।
दोनों ने की थी शराब पार्टी
मृतक मूलचंद मीणा और भतीजा अभिषेक की मिनी बस है। मिनी बस को रूट नंबर-55 पर चलाते हैं। रात करीब 10:30 बजे अभिषेक, ड्राइवर महाराज और मूलचंद मीणा तीनों बस लेकर घर लौट रहे थे। रोड नंबर-17 पर पहुंचने पर रास्ते में मंजेश ने बस को इशारा कर रोका। मोतीडूंगरी छोड़ने की कहकर बस में चढ़ गया। मोतीडूंगरी जाने से मना कर बस खड़ी करने जाने की बताया। इस पर मंजेश ने बस में रात बिताने की कहा। घर के बाहर मिनी बस को खड़ी करने के बाद अभिषेक घर में सोने चला गया। मूलचंद मीणा, मंजेश और ड्राइवर बस में शराब पार्टी करने बैठ गए। देर रात तक तीनों ने बस में शराब पार्टी की। नशा ज्यादा होने पर ड्राइवर महाराज बस में सो गया।
झगड़े के बाद कर दी हत्या
पुलिस का मानना है कि मूलचंद मीणा और मंजेश का शराब पार्टी के बाद देर रात झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ने पर शराब के नशे में दोनों ने एक-दूसरे से जमकर मारपीट की। सड़क पर गिरकर दोनों में गुथमगुथा होकर गंभीर घायल हो गए। गुस्से में मंजेश ने उठकर रोड किनारे पड़ा बड़ा पत्थर उठा लिया। बीच सड़क पर पड़े मूलचंद के चेहरे पर पत्थर फेंक दिया। भारी पत्थर से चेहरा कुचलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद मंजेश घायल हालत में वहां से उठकर पैदल-पैदल चला गया। शरीर में काफी जगह चोट और नशे में होने के कारण वारदातस्थल से एक किलोमीटर दूर पहुंचकर रोड किनारे जा गिरा। जो सुबह घायल हालत में मिला। शराब ने दो घरों को उजाड़ दिया इस से लोगों को सीख लेना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए बाकी पुलिस जांच में जुटी है जो भी सच्चाई होगी वह सामने आ जाएगी ।