सेना अफसरों को ट्रेनिंग में दी गई पोक्सो अधिनियम तथा महिला सुरक्षा की जानकारी

0
86

सेना अफसरों को ट्रेनिंग में दी गई पोक्सो अधिनियम तथा महिला सुरक्षा की जानकारी
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
31 अगस्त, भीलवाड़ा ।

भीलवाड़ा ,स्थानीय शास्त्री नगर स्थित पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी भीलवाड़ा में 29 अगस्त से 9 सितंबर तक पीआईओसी ट्रेनिंग कोर्स चल रहा है! एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया कि तीसरे दिन राजस्थान डायरेक्टरेट के चारों ग्रुप हेडक्वार्टर जयपुर,जोधपुर,उदयपुर, कोटा के जूनियर कमीशन ऑफिसर तथा नॉन कमिश्निंग ऑफिसर के लगभग 35 सेना के ऑफिसर ट्रेनिंग कोर्स में भाग ले रहे है!

ट्रेनिंग के तीसरे दिन एडवोकेट सुमन त्रिवेदी(पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समीति तथा न्यायिक सदस्य ,स्थाई लोक अदालत)ने सेना के अधिकारियों को यौन अपराधो से बच्चो का संरक्षण अधिनियम(पोक्सो एक्ट 2012) के बारे में बताया,उन्होंने सैन्य अधिकारियों को नौकरी करते समय महिलाओं की सुरक्षा,उनके अधिकारों की रक्षा तथा महिलाओं का सम्मान कैसे बरकरार रहे आदि के बारे में अधिनियम बताए एवं जानकारी दी!इस अवसर पर लेफ्टीनेंट संजय गोदारा, सूबेदार जसपाल सिंह, हवलदार महेश,सोहन सिंह आदि उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here