20वी राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा को 2 स्वर्ण 1 रजत 1 कांस्य पदक

0
140

20वी राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भीलवाड़ा को 2 स्वर्ण 1 रजत 1 कांस्य पदक

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 22 अगस्त ।

20वी राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2022 जगतपुरा जयपुर में 12 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित हुई जिसमे भीलवाड़ा के 46 शूटर ने भाग लिया एवं 30 शूटर ने सितम्बर और अक्टूबर में आयोजित होने वाली जी वी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप एवं नार्थ जोन के लिए क्वालीफाई कर लिया है |
शूटिंग रेंज संचालक एवं राष्ट्रीय निशानेबाज अमन सोनी ने बताया की खनक व्यास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल सब युथ वूमेन केटेगरी में 376/400 के स्कोर साथ स्वर्ण पदक पे कब्ज़ा किया | 50 मीटर ओपन साइट प्रोन मास्टर्स इवेंट में देवेंद्र सिंह राठौड़ को स्वर्ण, मेन इवेंट में यादवेंद्र सिंह चुण्डावत को रजत एवं सुरेंद्र सिंह राठौड़ को कांस्य पदक प्राप्त हुए |

10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन में कृष्णा कँवर, कीर्ति बहेड़िया, खनक व्यास, लावन्या तंवर, तनु सोनी, प्रांजल जोशी, हर्षिता भार्गव ने क्वालीफाई किया है |
10 मीटर एयर पिस्टल मेन में अभ्युदय सिंह तंवर, भावेंद्र सिंह राजावत, विश्वबंधु सिंह राजावत, हार्दिक सोनी, परमराज सिंह, मंजीत सिंह चौधरी, नवदीप टेलर, हर्षवर्धन सिंह चुण्डावत, सौरभ ओझा, राधे रमन व्यास, यश सैनी, सत्यनारायण सैनी, ग्रंथराज पारीक एवं अरशद ने क्वालीफाई किया |

25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल वूमेन में खनक व्यास ने क्वालीफाई किया

50 मीटर पिस्टल जूनियर मेन में नवदीप टेलर, अभ्युदय सिंह तंवर एवं हार्दिक सोनी ने क्वालीफाई किया |

50 मीटर राइफल मेन इवेंट में राजस्थान पुलिस के देवेंद्र सिंह राठौड़ , सुरेंद्र सिंह राठौड़ , करण सिंह चुण्डावत एवं बलवीर सिंह चुण्डावत तथा यादवेंद्र सिंह चुण्डावत ने आगामी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया | प्रतियोगिता में 5000 से ज्यादा राजस्थान के शूटरों ने भाग लिया, महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नराणीवाल एवं सचिव राजेंद्र कचोलिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी एवं निरंतर प्रयास हेतु मार्गदर्शन दिया, खनक व्यास, कृष्णा कँवर एवं नवदीप टेलर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here