जयपुर सचिवालय की बेडमेंटन टीम रही विजेता
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर, 8 फरवरी 2025,
जयपुर में आज सी एस चैलेंसरशिप ऑल राजस्थान के तहत सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैडमिंटन के टूर्नामेंट हुए जिसमें राजस्थान में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया मैच बड़े ही रोमांचक अंदाज़ में खेला गया हर विभाग का कर्मचारी जीत की कामनाए लेकर मैदान में उतरा और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।
सचिवालय की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार परफ़ॉर्मेंस देकर टीम को गौरवान्वित किया और दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की ।सचिवालय की टीम में शामिल खिलाड़ियों में मनमोहन जी रमेश जी कैलाश जी सुशील माथुर दीपक सोनी सहित अन्य प्लेयर ने भाग लिया फाइनल में एसएमएस के डॉक्टर की टीम को हराकर शासन सचिवालय की टीम विनर रही ।