शानदार स्कीम आप भी ले फायदा .. सरस दूध की खाली थैली अथवा खाली पानी बोतल लाने पर 1/- रु. प्रति लीटर पेट्रोल एवं 0.50 पैसे प्रति लीटर डीजल खरीद पर छूट

0
482

शानदार स्कीम आप भी ले फायदा ..
सरस दूध की खाली थैली अथवा खाली पानी बोतल लाने पर 1/- रु. प्रति लीटर पेट्रोल एवं 0.50 पैसे प्रति लीटर डीजल खरीद पर छूट

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा 14 जुलाई। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मंडल, ने भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाये गए प्रतिबन्ध एवं कौन-कौन सी सामग्री प्रतिबंधित है एवं प्रतिबंधित सामग्री के विकल्प क्या है पर जन चेतना हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये है एवं विभिन्न नवाचारो के माध्यम से भी जन चेतना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा शहर को “प्लास्टिक मुक्त” करने के उद्देश्य में सहयोग देने की लिए श्री अशोक कुमार मूंदडा, प्रोपराइटर- पेट्रोल पंप, “छगनलाल बगतावरमल”, चित्तोड़ रोड, रेल्वे अंडरपास के पास ने स्वच्छा से क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मंडल, की प्रेरणा से प्रस्ताव दिया कि कोई भी ग्राहक पेट्रोल/ डीजल भराने के समय सरस दूध की खाली थैली 1 लीटर/1 लीटर खाली पानी की बोतल अथवा) लीटर सरस दूध की 2 खाली थैली लाने पर 1/- रु. प्रति लीटर पेट्रोल एवं 0.50 पैसे प्रति लीटर डीजल खरीद पर छूट दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में सरस डेयरी, ने सह भागीदार बनते हुए प्लास्टिक को संग्रहित करने हेतु कचरा पात्र देने एवं संग्रहित प्लास्टिक के नियमानुसार वैज्ञानिक तरीके से निपटान की जिम्मेदारी ली। यह छूट प्रारम्भ में 15 जुलाइ से 3 माह के लिए दी जाएगी जिसका लाभ आमजन उठाये एवं इसके साथ भीलवाड़ा को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here