अंगूर की बेटी बिकेगी लेकिन वैध तरीके से संदीप चतुर्वेदी की 5 वीं कार्यवाही

0
86

अंगूर की बेटी बिकेगी लेकिन वैध तरीके से
संदीप चतुर्वेदी की 5 वीं कार्यवाही

गौरव रक्षक/शिव भानु सिंह

22जून,सतना

– इन दिनों रामपुर बघेलान क्षेत्र में अंगूर की बेटी के वो दीवाने परेशान है जो अवैध नकली शराब बेचकर युवा तरुणाई को बर्बाद कर रहे हैं । थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने आज लगातार 5 वीं आबकारी एक्ट की कार्रवाई की । इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में अवैध शराब के तस्कर किस तरह सक्रिय हैं । सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में सीधी और यूपी से भारी मात्रा में शराब लाकर क्षेत्र में तस्करी की जा रही है अब थाना प्रभारी को बेला – अहिरगांव हाईवे पर ध्यान देने की आवश्यकता है जहां पुलिस की मिलीभगत से तस्कर फल फूल रहे हैं ।
⚫घटना विवरण :- पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता* के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार व सतत अवैध मादक पदार्थ के तस्करो एवं अवैध शराब माफियाओ के विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध शराब बिक्री की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री सुरेन्द्र जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान उप निरी. श्री संदीप चतुर्वेदी द्वारा थाना स्तर पर उप निरी. देवेन्द्र मसखरे चौकी प्रभारी छिबौरा की अगुआई में टीम गठित कर दिनांक 21/06/22 की देर शाम गाजन महिदल रोड पर नाले के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई दौरान रेड कार्यवाही आरोपी प्रिंस कुमार तिवारी को पकड़ा गया जिसके अधिपत्य की बिना नम्बर की स्प्लेंडर में सामने टंकी पर रखे सफेद रंग के बड़े बैग में कुल 300 पाव / 54 लीटर अवैध देशी मशाला ऑरेंज शराब कीमती लगभग 24000 /- रू मिली उक्त बिना नम्बर की मोटर साइकिल कीमती लगभग 90,000/- रू की जब्त की गई, आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 478 / 2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । एक गिरफ्तारसुदा आरोपी को माननीय न्यायाधीश महोदय के न्यायालय पेश किया गया है ।

⚫गिरफ्तार सुदा आरोपी का नाम पताः- प्रिंस कुमार तिवारी उर्फ राज पिता हरिहर प्रसाद तिवारी उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवमऊ दलदल डाढी टोला जिला सतना (म.प्र.) ।

⚫जब्त सामग्री – एक सफेद रंग के बड़े बैग के अंदर 300 पाव / 54 लीटर अवैध देशी माशाला ऑरेंज शराब कीमती लगभग 24000 /- रू एवं घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्प्लेंडर कीमती लगभग 90,000/- कुल कीमती 1,14,000/- रू. ।

⚫सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उप निरी देवेन्द्र मसखरे चौकी प्रभारी छिबौरा, प्र.आर. देवेन्द्र चंदानन, आर. कृष्णप्रताप सिंह बघेल, आर. गेंदलाल पटेल आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here