पुलिस मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय बैठक का आयोजन

0
91

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

जयपुर/16 जून

महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया एवं भावी कार्य योजना पर चर्चा की गई। इस बैठक में राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक विचार विमर्श किया गया। सीमा पार से होने वाली मादक पदार्थ व हथियार आदि की तस्करी, अवैध घुसपैठ, जासूसी गतिविधियों इत्यादि पर गहन मंथन किया गया। सामरिक महत्व की दृष्टि से इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आपसी समन्वय एवं साझेदारी की आवश्यकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

श्री लाठर ने सीमा पर होने वाली राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर रोकथाम हेतु बोर्डर प्रोटेक्शन ग्रिड-एसओपी के आधार पर किये जा रहे बीपीजी इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा विकसित किये जा रहे पर्यटन स्थलों की सुरक्षा की दृष्टि से भी समीक्षा की।

सीमा क्षेत्र के रीयर एरिया में सीमा सुरक्षा बल के साथ स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही संयुक्त नाकाबंदी के बारे में चर्चा की गई और नियमित संयुक्त नाकाबंदी हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस श्री अशोक राठौड अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सुरक्षा श्री एस सेगाथिर महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल एफटीआर श्री डेविड लालरिनसांगा, उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस जोधपुर श्री हरेंद्र महावर, उपमहानिरीक्षक एफटीआर सीमा सुरक्षा बल श्री मधुकर, उपमहानिरीक्षक सेक्टर बाड़मेर श्री विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरक्षा श्री अभिजीत सिंह एवं कमाडेंट सीमा सुरक्षा बल ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here