अवैध अतिक्रमण कराने का ठेका ले रही सिटी कोतवाली पुलिस

0
60

अवैध अतिक्रमण कराने का ठेका ले रही सिटी कोतवाली पुलिस

गौरव रक्षक/शिवभानु सिंह बघेल

उप निरीक्षक सौरभ सोनी की दादागिरी न एसपी की सुनूंगा न तहसीलदार की पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार जमीन एवं जान दोनों बचाएं

रीवा 10 जून 2022.. पीड़ित पक्ष भानु प्रताप सिंह राकेश सिंह पिता कमलभान सिंह निवासी ग्राम महुआ तहसील व थाना मनगवां जिला रीवा ने पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा रीवा को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि रीवा की भूमि खसरा नं0 99/1/1 रकवा 0.286 हे0 में से जुज रकवा 4600 वर्गफिट स्थित ग्राम गड़रिया पटवारी हल्का जोरी रा.नि.मं. कोठी तहसील हुजूर नगर रीवा में राजस्व रिकार्ड में दर्ज है जिसमें से 0.036 हे0 भूमि पर अनिल प्रताप सिंह पिता के0पी0 सिंह भदौरिया व अरुण प्रताप सिंह भोलानाथ पटेल रामनिवास पटेल महेंद्र पटेल एवं अन्य कब्जा करने का पुनः षडयंत्र कर रहे है उक्त आराजी का कब्जा तहसीलदार हुजूर रीवा के आदेश दिनांक 24 मार्च 2022 के मुताबिक कलेक्टर रीवा के आदेश दिनांक 19 अप्रैल 2022 के आधार पर नायब तहसीलदार यतींद्र शुक्ला एवं उप निरीक्षक थाना सिटी कोतवाली सौरभ सोनी एवं हल्का पटवारी व पीड़ित पक्ष की उपस्थिति में 2 मई 2022 को कब्जा दिलाया गया था कब्जे के मुताबिक पीड़ित पक्ष ने अपनी बाउंड्री व एक कमरे का मकान बनवा लिया था इसके बाद अतिक्रमण कारी अनिल प्रताप भदौरिया व अन्य आरोपी गणों द्वारा पहली बार 18 मई 2022 को उक्त मकान का गेट तोड़कर कमरे का भी ताला तोड़कर बाउंड्री गिरा दिए थे जिसकी भी शिकायत संपूर्ण दस्तावेजों सहित उसी दिनांक को थाना सिटी कोतवाली में दी गई थी और इसके बाद समाजसेवी विश्वनाथ पटेल चोटी वाले ने धरना दिया था जिस पर रात्रि को ही थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार एवं बीट प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ सोनी पुलिस बल के साथ अनशन तुड़वाकर कब्जा दिलाया था और आरोपी गण के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 482 अपराध धारा 427 447 147 का मामला पंजीबद्ध किया था उसी दौरान 12 मई 2022 को सिविल कोर्ट रीवा से इस बिंदु का स्थगन जारी किया गया था पीड़ित पक्ष आराजी क्रमांक 99 / 6 99 / 7/1 99/4/2 में किसी प्रकार से दखल न दें जिसका पालन करते हुए आज तक पीड़ित पक्ष उक्त नंबरों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जबकि पीड़ित पक्ष को जिला प्रशासन द्वारा 99 /1/1 की भूमि का कब्जा दिलाया था अब दूसरी बार दिनांक 9 जून 2022 को आरोपी अनिल सिंह भदौरिया व अन्य द्वारा गेट का ताला तोड़ कर जेसीबी लगाकर गेट का ताला तोड़कर पिलर गिराए जा रहे हैं जिसकी रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में 9 जून को ही कर दी गई थी । इसके बाद 10 जून को पुलिस अधीक्षक रीवा से मिलकर मौके के हालात बताते हुए न्याय की गुहार लगाई गई तत्काल एसपी साहब ने थाना प्रभारी को काम रोकने आदेशित किया इसके बाद भी बीट प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ सोनी द्वारा थाने में यह कहा गया कि अलग से कोई आदेश लाओ तब हम काम रोकेंगे जबकि नायब तहसीलदार द्वारा यह कहा गया कि कब्जा दिलाए जाने के बाद यदि कोई स्थगन आदेश जारी हुआ है तो वह दोनों पार्टी पर लागू होगा इसके बाद भी उप निरीक्षक सौरव सोनी द्वारा यह कहा जा रहा है कि न मैं एसपी का आदेश मानता हूं न मैं तहसीलदार का आदेश मानता हूं पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी से मिलने की बात किया तो उनके संबंध में बताया गया कि वह छुट्टी में है बीमार हैं तब कार्यवाहक थाना प्रभारी द्विवेदी जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीट प्रभारी सौरभ सोनी ही देखेंगे मुझसे कोई मतलब नहीं है जबकि थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार के साथ यही बीट प्रभारी उपनिरीक्षक सौरभ सोनी कब्जा दिलाने में मौजूद थे । पंचनामा में हस्ताक्षर भी हैं इसके बाद जब कब्जा तोड़ा गया तब दोबारा कब्जा कराने मैं भी मौजूद थे अनशन कारी विश्वनाथ पटेल चोटीवाला को पानी पिला कर अनशन भी तुड़वाया बाउंड्री जुड़ वाया गेट खुलवाया इसके बाद भी आरोपी गण के प्रभाव में आकर अवैधानिक कब्जा करा रहे हैं । हमारा आरोप है कि बीट प्रभारी सहित सिटी कोतवाली थाने के आला अधिकारियों ने आरोपी गण से लंबी रकम लेकर अवैधानिक कब्जा करा रहे हैं पीड़ित पक्ष की जमीन मकान हड़पा जा रहा है जान लेने तथा फर्जी मुकदमा लगाने की धमकी भी दे रहे हैं इस तरह से पीड़ित पक्ष को जान माल का खतरा उत्पन्न है पीड़ित पक्ष पुलिस अधीक्षक महोदय पुलिस महानिरीक्षक महोदय पुलिस महानिदेशक महोदय मुख्यमंत्री महोदय निर्वाचन आयोग से न्याय की गुहार लगाते हुए भूमि भवन बचाने एवं जान बचाने की मांग की है तथा आरोपी गण सहित दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here