मोदी सरकार के 8 वर्ष सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित हुए – डॉ गौरव सिंह गहरवार 12 जून को होगा कोविडवैक्शीनेश स्टाफ का सम्मान

0
79

मोदी सरकार के 8 वर्ष सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित हुए – डॉ गौरव सिंह गहरवार
12 जून को होगा कोविडवैक्शीनेश स्टाफ का सम्मान

गौरव रक्षक/शिवभानु सिंह
5 जून , सतना

भारतीय जनमानस के लिए यह गौरव की बात है कि हमें नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा नेतृत्व मिला जिसके चलते पूरी दुनिया में मां भारती का मस्तिष्क ऊंचा हुआ है । उनके नेतृत्व में देश के त्वरित व समावेशी विकास हुआ और विकास की यह लहर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची । उक्त बात भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ गौरव सिंह गहरवार ने कहीं । आप जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्ष सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं । इस बीच दुनिया सहित भारत को कोविड-19 महामारी ने घेर लिया लेकिन हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार मुकाबला किया आज समूचा विश्व उसकी प्रशंसा कर रहा है। डॉ गौरव सिंह ने कहा कि कोविड-19 में हमने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं तो वहीं हमने होनहार डॉक्टर मेडिकल स्टाफ को खोया भी है । चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से 12 जून 2022 को कोविडवैक्शीनेशन सेंटरों के स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा वहीं कोविड के समय सेवा करते हुए जिन लोगों ने अपनी जान की आहुति दी है उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डॉ अनुपम मिश्रा, डॉ प्रवीण निगम, डॉ प्रदीप पांडे, डॉ पुनीत अग्रवाल, डॉ अंजनी त्रिपाठी, डॉ सुनील पांडे ,डॉ अजय शुक्ला , डॉ रमेश सिंह उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here