सावधान – टाटा स्काई के नाम पर ठगी कर रहा है मुकेश !
गौरव रक्षक/ शिवभानु सिंह
4जून , सतना
सतना शहर में ठगी का एक नया चोर पैदा हो गया है । इसका नाम मुकेश है व इसका मोबाइल नंबर 9340890865 है । यह अपने आप को टाटा स्काई का अधिकृत एजेंट बताकर झांजे में लेता है फिर नकली सामान लगाकर चपंत हो जाता है । शिकायत करने पर यह चोर ठग वापस नहीं आता फिर फोन भी नहीं उठाता । इसकी कई लोगों ने घूमते आईने से शिकायत की है । वहीं एक पत्रकार ने पुलिस से इसकी शिकायत की है । बताया जाता है कि इस ठग ने अपने घर में नकली सामान का जखीरा जमा कर रखा है । यह शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से ठगी करता है । पुलिस अगर इसकी जांच करेगी तो इसके पास बिना जीएसटी व बिना बिल वाला नकली सामान भारी मात्रा में मिलने की संभावना है ।