जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू की कार्यवाही से घबरा रहे रेत माफिया, अवैध खनन करता

0
140

जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू की कार्यवाही से घबरा रहे रेत माफिया, अवैध खनन करता
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

27 मई भीलवाड़ा:अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान एवं पेट्रोलियम विभाग, सुबोध अग्रवाल के
आदेशानुसार राज्य में चलाये जा रहे अवैध खनन / निर्गमन / भंडारण के विरुद्ध अभियान में
भीलवाड़ा जिले में जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के मार्गदर्शन में खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अभियान में दिनांक 15.05.2022 से अब तक खनिजों के अवैध खनन / निर्गमन / भडारण के विरूद्ध कुल 91 प्रकरण बनाकर 34.40 लाख रू का जुर्माना वसूला गया है । 42 प्रकरणों रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

अभियान में अब तक की
गई कार्यवाही में भीलवाड़ा द्वितीय स्थान पर है तथा दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने
में प्रथम स्थान पर है।

अधीक्षण खनि अभियन्ता ए०के० नन्दवाना एवं खनि अभियन्ता श्री जिनेश हुमड़ ने बताया कि दिनांक 26.05.2022 को खनिज बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करने एक बाहन ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर मंडपिया पुलिस चौकी खड़ा करवाया गया एवं 127000 रु की जुर्माना राशि वसूल की गई. एक वाहन ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर जहाजपुर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर 128726 रू की जुर्माना वसूल की गई। ग्राम तिरोली तह, सहाड़ा में खनिज क्वार्ट्स का अवैध खनन करते पाये जाने पर एक जुगाड़ क्रेन को जब्त करके 47200 रू की जुर्माना राशि वसूल की गई।


दिनांक 27.05.2022 को बिजौलिया क्षेत्र में एक वाहन ट्रेक्टर ट्राली को खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने पर जब्त कर काछोला थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। तहसील रायपुर में खनिज बजरी का अवैध परिवहन करने पर एक वाहन ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
तहसील जहाजपुर में खनिज बजरी का अवैध खनन / निर्गमन / भंडारण की रोकथाम हेतु आर ए सी जवानों का एक प्लाटून लगाया गया है। उपखण्ड अधिकारी जहाजपुर तहसीलदार जहाजपुर थाना अधिकारी जहाजपुर / शक्करगढ़ तथा खनिज विभाग की टीम द्वारा ग्राम मरणीखुर्द, केशरपुरा, माघोपुरा आदि ग्रामों में नदी में जाने वाले कुल 11 रास्तों में खाई खुदवाकर अवरूद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here