छुट्टी का आवेदन पत्र ऐसे लिखा की, एक IAS मजबूर हो गये अपने ट्विटर पर सेंड करने के लिए । लीव एप्लीकेशन पढ़ कर आप भी हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट…आप भी पढ़े
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
हाल ही में इंटरनेट पर बुंदेलखंड माध्मिक विद्यालय के कलुआ का अपने मास्साब को लिखा ‘छुट्टी कै लाने आवेदन’ पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. इस लीव एप्लीकेशन यानी छुट्टी का आवेदन पत्र पढ़कर आपका भी दिन बन जाएगा.
‘मस्साब दो दिना से चड़ रओ है बुखार.. हम नई आये ताे कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै’, छुट्टी के लिए बुंदेलखंडी भाषा में लिखा ये लेटर पढ़कर रोक नहीं पाएंगे हंसी
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने, पढ़ने, सुनने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में इंटरनेट पर छात्र के लिखे मजेदार लीव एप्लीकेशन खूब वायरल हुए थे, जिसे पढ़कर हर किसी का हंस-हंस कर बुरा हाल था. इसी क्रम में बुंदेलखंड माध्मिक विद्यालय के कलुआ का अपने मास्साब को लिखा ‘छुट्टी कै लाने आवेदन’ पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लीव एप्लीकेशन (छुट्टी का आवेदन पत्र) खूब वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है. मजेदार तरीके से लिखे गए इस आवेदन पत्र में सबसे ऊपर लिखा है, ‘छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र…
सेवा में..,
श्रीमान मास्साब..
माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड
माहानुभव, तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है बुखार और उपर से जा नाक बह रई सो अलग. जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे, सो तमाए पाऊ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड़ो अछछो रहतो और अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै. तुमाओ आग्याकारी शिष्य.. “कलुआ”.’
इस आवेदन पत्र को आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘छुट्टी के लिए आवेदन पत्र.’ साथ ही एक इमोजी लगाया गया है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 8 हजार 700 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. यूजर बढ़चढ़ कर इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह लीव एप्लीकेशन पढ़ने के बाद तो मस्साब को छुट्टी देनी ही पड़ेगी.’