उज्जैन के पुलिस कप्तान गौरव तिवारी अब होंगे एटीएस भोपाल के कप्तान।

0
48

उज्जैन के पुलिस कप्तान गौरव तिवारी अब होंगे एटीएस भोपाल के कप्तान।
गौरव रक्षक/सुधीर पांडेय
30 जनवरी: उज्जैन और रतलाम से लंबा रिश्ता निभाया।
आम जनता की सेवा के लिए हमेशा आपने फोन उठाकर जवाब दिया और उनकी समस्या का समाधान तुरंत किया ऐसा कभी नहीं हुआ कि आपने फोन नहीं उठाया यदि आप मीटिंग में बैठे और उस समय यदि किसी परेशान व्यक्ति का फोन आया उस दौरान आपका मैसेज उस व्यक्ति तक पहुंच जाता और जिसमें लिखा रहता कृपया मैसेज कर इस समय अपनी समस्या बताएं बाद में मीटिंग समाप्त होते ही उस व्यक्ति से आप स्वयं फोन लगाकर समस्या जानते हैं इस प्रकार उज्जैन संभाग की जनता के दिल में आप ने जगह बनाई।

साइकिल वाले एसपी के रूप में भी जनता आप को जानती हैं।
मध्यप्रदेश की जनता आपको साइकिल वाले एसपी के रूप में भी पहचानते हैं क्योंकि पूरे जिले में प्रतिदिन साइकिल से आम जनता की तरह भ्रमण करते नजर आए।
उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के एक गांव के रहने वाले गुरु तिवारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल में प्राप्त की है दसवीं तक गांव में ही पढ़ाई कर आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ पहुंचे इंटरमीडिएट लखनऊ से पास करने के बाद आईआईटी की इसके बाद वे टाटा कंपनी में नौकरी करने लगे।
आप शुरू से ही आईपीएस अफसर बनना चाहते थे लेकिन सिविल सर्विसेज की पढ़ाई के लिए उनके पास पर्याप्त रुपया नहीं थे इसलिए इंजीनियरिंग करने के बाद टाटा कंपनी जॉइनिंग कर ली लगभग 2 साल काम करने के बाद जब रुपए एकत्रित हुए तो मैं आईपीएस की कोचिंग करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए और बाबा महाकाल की कृपा से उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होकर उनका सिलेक्शन हुआ।

चुनौतियों और गंभीर परिस्थितियों को भी सामान्य तरीके से सुलझाने में मास्टरमाइंड।

आईपीएस अफसर गौरव तिवारी बड़ी बड़ी चुनौती और गंभीर परिस्थितियों को भी सामान्य तरीके से लेकर उनका समाधान तुरंत कर दिया रतलाम में चुनौतीपूर्ण अपराध अपराधियों ने किया उसका खुलासा तुरंत करने में सफलता हासिल की कई माफियाओं को आपने रतलाम की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा दिया और आम जनता को राहत दिलाई बिना दबाव से अपराधियों पर कार्रवाई करने में अपनी पहचान बनाई आज उज्जैन संभाग की जनता और पुलिस प्रशासन आपके कार्यों का उदाहरण देकर अपराधों पर अंकुश लगाने का तरीका बताती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here