भीलवाड़ा में बढ़ी सर्दी, घरों में दुबके लोग, कोहरे की आगोश में शहर

0
68
 
भीलवाड़ा में बढ़ी सर्दी, घरों में दुबके लोग, कोहरे की आगोश में शहर
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
5 जनवरी, भीलवाड़ा
भीलवाड़ा। जिले में पिछले 24 घंटे से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। मंगलवार सुबह से जिले में शुरू हुआ शीतलहर का प्रकोप बुधवार को भी जारी है। इस शीतलहर के चलते लोगों की दिनचर्या में अचानक से बदलाव आ गया है। इधर बादलों का डेरा होने से सूर्य के दर्शन भी काफी कम हो रहे है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव करने के लिए अलाव व ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
वहीं, पिछले 48 घंटे से जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री बना हुआ है। मौसम विभाग के साइट की माने तो आने वाले चार से पांच दिन जिले में सर्दी के हालात इसी प्रकार के रहने वाले है। इधर इस मौसम को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की हिदायत दी है। वहीं इस सर्दी को खेतों में खड़ी रबी की फसल के काफी फायदेमंद बताया जा रहा है।
बुधवार को मौसम की बात करें तो दिनभर शीतलहर का जोर रहा है। मौसम विभाग की साइट ने आने वाले 48 घंटों में जिले के कई स्थानों पर मावठ की आशंका भी जताई है। जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज रहने की आशंका है।  इस बदले मौसम का असर लोगों की सेहत पर खासा पड़ने वाला है। सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस के मरीजों में बढ़ोतरी हो सकती है। डॉक्टरों इस सर्दी में सबसे ज्यादा बुजुर्ग व बच्चों को ख्याल रखने की बात कहीं है। चमकती सर्दी रबी की फसलों के लिए काफी लाभदायक मानी जा रही है। खेतों में गेहूं, चना, सरसों व जौ की फसल खड़ी है। इस तेज सर्दी से इन फसलों को काफी फायदा होगा। वहीं खेतों में खड़ी गोभी, गाजर, मटर, बैंगन व इन्य सब्जी की फसलों को इसका नुकसान भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here