रफ्तार का कहर, डिवाइडर कूदी ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार लोगो की मौत

0
252
रफ्तार का कहर, डिवाइडर कूदी ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार लोगो की मौत
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
5 जनवरी, भीलवाड़ा
भीलवाड़ा। जिले के रायला थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर बेरा के निकट बीती देर रात कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में चार जनों की मौत हो गई। कार में सवार मृतक राजमंसद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के निवासी थी रायला थाना पुलिस ने चारों शवों को रायला स्थित मोर्चरी में रखवाया। 
जानकारी के अनुसार बेरा के निकट भीलवाड़ा की ओर से जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार को डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जाकर अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार में सवार अमरपुरा निवासी प्रताप गाडरी उनकी पत्नी सोहनी गाडरी और बेटे देवीलाल के साथ ही परिवार के एक अन्य सदस्य देवीलाल की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग और रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद की गई। चारों शवों को बाहर निकाल कर रायला स्थित अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया। दुर्घटना के बाद ट्रक भी पलटी खा गया था। पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम और अग्रिम कार्यवाही के जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here