निर्भया की पैनी नज़र जयपुर के हर चप्पे चप्पे पर सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत निर्भया पुलिस टीम की बडी कार्यवाही

0
178

निर्भया की पैनी नज़र जयपुर के हर चप्पे चप्पे पर
सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत निर्भया पुलिस टीम की बडी कार्यवाही

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

4 दिसंबर जयपुर
एक्सीडेंट करके भाग रहे स्कूटी सवार युवक-युवती को निर्भया ने पकडा

जयपुर : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैदर अली जैदी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना (नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वाड) के नेतृत्व में

 

सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत मनचलों पर नजर रखने के लिये हरमाड़ा क्षेत्र मे दिनांक 04/01/2022 को तैनात निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिस टीम सुशीला 2924, सुनीता 8924 व पुलिस कर्मी कैलाश 3956
मंगल चन्द 10717 हरमाड़ा से लोहा मंडी रोड होते हुए हरमाड़ा घाटी की तरफ जा रहे थे तो वहां उन्होने देखा कि हरमाड़ा सरकारी स्कूल से छूटने वाली बालिकाए रास्ते पर जा रही थी, निर्भया उनकी सुरक्षा के लिये वहां पर थोड़ी देर रुके। वहां से थोड़ी देर बाद एक युवक और एक युवती स्कूटी पर काफी तेजी से आ रहे थे। उनके पीछे से आवाज आ रही थी कि एक्सीडेंट करके भाग रहे है। ये सुनकर इन्होंने उनका पीछा किया और उनको पकड़ा। फिर उनको अपना परिचय दिया और उन से भागने का कारण पूछा तो वह दोनों रोने लगे, पैर पड़ने लगे। फिर दोनो ने बताया कि उनकी स्कूटी से एक बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है। उनको एक साइड में बिठाया और स्कूटी नंबर RJ14 AH 3994 को भी अपने कब्जे में किया। युवक ने बताया कि वो दोनो हरमाड़ा की तरफ से आ रहे थे तभी वह बच्चा अचानक से रोड पर आ गया और स्कूटी के आगे से उसके लग गई और उसके सिर में चोट आई। ये सुनकर निर्भया टीम ने तुरंत ही बच्चे को अस्पताल जाने के लिए बोला और उसको गाड़ी में बिठाकर अस्पताल के लिए रवाना किया। बच्चे नाम राज पूत्र नरेश कुमार निवासी हडमाडा कच्ची बस्ती व बच्चा की उम्र 5 साल की है । हरमाड़ा थाने की चेतक को बुलाया। फिर वहां पर चेतक आईऔर चेतक I/C के द्वारा उस युवक व यूवती को चेतक में बिठा कर थाने पर ले गए और स्कूटी को भी थाने पर ले गए। अगर निर्भया स्क्वायड टाइम पर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था । पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ व सराहनीय कार्य के लिये अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैदर अली जैदी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना (नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वाड) ने टीम को शाबासी दी।

कार्यवाही
निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिस टीम सुशीला 2924, सुनीता 8924 ने युवक-युवती और स्कूटी को थाने वालों को सुपुर्द किया। सुपुर्द युवक का नाम कृष्ण देव शर्मा पुत्र फूलचंद शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 19 साल निवासी हरचंदपुरा रोजड़ा जयपुर , जब्त स्कूटी नंबर आरजे 14 AH 3994 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here