पालड़ी में घायल मिला राजहंस, नर्सरी में की जा रही देखभाल

0
84
पालड़ी में घायल मिला राजहंस, नर्सरी में की जा रही देखभाल
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
5 जनवरी, भीलवाड़ा
भीलवाड़ा। गुजरात का राज्य पक्षी राजहंस बुधवार को शहर के नजदीक पालड़ी गांव में जख्मी हालत में मिला, जिसका वनकर्मियों ने पशु चिकित्सालय में उपचार करवाया । फिलहाल पक्षी को वन विभाग की नर्सरी में रखकर देखभाल की जा रही है।
वनपाल छोटूलाल कोली ने बताया कि बुधवार को पालडी गांव से फोन पर सूचना मिली कि गांव में एक पक्षी जख्मी हालत में पड़ा है। सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां गुजरात का राज्य पक्षी राजहंस जख्मी हालत में मिला । पक्षी को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। पक्षी के पेट व पैरों में जख्म पाये गये । वनपाल कोली का कहना है कि संभवतया झुंड में उड़ने के दौरान यह पक्षी जख्मी होकर गिर गया। इस पक्षी को 4-5 दिन वन विभाग की हरणी महादेव स्थित नर्सरी में रखकर देखभाल की जायेगी। उन्होंने बताया कि ये पक्षी ज्यादातर गुजरात और सांभर झील में पाये जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here