अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ श्री राजेश गोयल ने की कोविड समीक्षा बैठक, पूर्व की भांति कोविड प्रबंधन के दिए निर्देश’

0
59

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ श्री राजेश गोयल ने की कोविड समीक्षा बैठक, पूर्व की भांति कोविड प्रबंधन के दिए निर्देश’
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 4 जनवरी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ श्री राजेश गोयल ने मंगलवार को उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की।

डॉ श्री गोयल ने अधिकारियों को पूर्व की भांति कोरोना के बेहतर मैनेजमेंट को लेकर निर्देश दिए।

उन्होंने 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग वाले बच्चों के स्कूलों में चल रहे कोविड टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की व कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने को कहा।

उन्होंने नगरपालिका क्षेत्रों में ऑटो टिपर के माध्यम से कोरोना जागरूकता संदेश प्रसारित करवाने को कहा। साथ ही आमजन को कोरोना उपयुक्त व्यवहार करने हेतु आमजन से समझाइश करने को कहा व लापरवाही बरतने वालो के चालान की बात कही।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अधिकाधिक सैंपल कलेक्शन को कहा।

श्री गोयल ने जिले में रेन बसेरों का निरीक्षण कर उपयुक्त सुविधाओं के लिए कहा तथा अधिकारियों को आमजन से रात्रि में रेलवे प्लेटफार्म, बस स्टैंड पर ना ठहरकर रैन बसेरों में ठहरने को कहा।

उन्होंने इंदिरा रसोई को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री मुस्ताक खान, आरसीएचओ डॉ श्री संजीव शर्मा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here