असहाय ,जरूरत मन्द ,व मानसिक रूप से कमजोर लोगो को आर्थिक सहायता के साथ दिया दीवाली गिफ्ट व मिठाइयो के साथ मनाया पर्वज रेवाड़ी जिले के गाँव धारण में हर वर्ष की भांति लगातार 7वे वर्ष भी BMD Youth Club धारण ने दीवाली पर गरीब विधवाओ ,असहाय बुजुर्ग, व मानसिक रूप से कमजोर लोगो को गिफ्ट, मिठाई के साथ आर्थिक मदद करके दीपावली का पर्व मनाया,*
*क्लब संस्थापक अरुण तँवर ने बताया कि हमारा उद्देश्य आओ सबकी दीवाली खुशहाल बने, इन्ही परोपकारी सोच के साथ क्लब समाजिक व धार्मिक कार्य करते है जिसके लिए तँवर ने अपने सभी

आर्थिक सहयोग करने वाले लोगो का आभार व्यक्त किया तँवर ने सबके विश्वास और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया इस मौके पर समाजसेवी कल्याण सिंह, किशनलाल रोहिल्ला, बिरेन्द्र तँवर, नीरज कौशिक,मामराज गोड, के साथ कार्यकारणी रही मौजूद




