कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सैलाना-बाजना क्षेत्र का सघन दौरा किया

0
29

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सैलाना-बाजना क्षेत्र का सघन दौरा किया

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब मिलने पर कलेक्टर हुए सख्त
एसडीओ को नोटिस, सबइंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
स्कूलों में पहुंचकर शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया
रतलाम 03 सितम्बर 2021/ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को जिले के आदिवासी विकासखण्डों सैलाना तथा बाजना क्षेत्र का सघन दौरा किया। निर्माण कार्य देखे, खराब गुणवत्ता पर सख्त नाराज हुए। आरईएस के एसडीओ सैलाना को शोकाज नोटिस दिया। सबइंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में पहुंचकर शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया, आंगनवाडी भी देखी। इस दौरान जिला वन मण्डलाधिकारी डुडवे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी अनूप मिश्रा, एसडीएम कामिनी ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रजनीश सिन्हा, जनपद पंचायत के सीईओ नलवाया, विजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।
क्या अपना घर भी ऐसे ही घटिया बनाओगे
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सैलाना के माडल स्कूल परिसर में निर्माणाधीन शासकीय कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय निर्माण स्थल पर पहुंचे। कलेक्टर ने पाया कि भवन निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। भवन की फिनिशिंग बहुत खराब है, फ्लोरिंग भी ठीक नहीं की गई। इस पर सख्त नाराज होते हुए कलेक्टर ने एसडीओ तथा ठेकेदार से कहा कि क्या अपना घर भी ऐसे ही घटिया बनाओगे। सरकारी पैसे की बर्बादी हुई तो एफआईआर करवाई जाएगी, जांच की जाएगी। लेब निर्माण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। एसडीओ से कहा कि ठेकेदार को इतनी छूट क्यों दी जा रही है। एग्रीमेंट लेकर आने के निर्देश दिए। खराब गुणवत्ता पर एसडीओ अशोक पाटीदार को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ठेकेदार से कहा कि भवन निर्माण में कमी पाए जाने पर भवन तुडवा दिया जाएगा और शासकीय राशि की वसूली की जाएगी। कलेक्टर निर्माणाधीन भवन की छत पर भी पहुंचे। साथ मौजूद डीएफओ डुडवे ने कहा कि वन विभाग की वानिकी योजना से परिसर में सघन वृक्षारोपण कराया जाएगा। इस 1 करोड 28 लाख रुपए की लागत के भवन निर्माण की गुणवत्ता से सख्त नाराज कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत का सचिव भी इससे बेहतर गुणवत्ता का भवन बना सकता है।

सरवन के मांगलिक भवन की गुणवत्ता से भी हुए नाराज
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ग्राम सरवन पहुंचे। यहां बनाए गए मांगलिक भवन का निरीक्षण किया, निर्माण, गुणवत्ता पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सबइंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं मानिटरिंग नहीं करने पर जनपद पचायत सीईओ नलवाया के प्रति भी सख्त नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि क्षेत्र का सतत् भ्रमण करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखे।

सरवन स्कूल का प्ले ग्राउण्ड सुधारने के निर्देश
कलेक्टर ने सरवन में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण करते हुए कक्षा संचालन देखा। विद्यार्थियों से चर्चा की। वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को रोजगार मिले, इस हेतु कौशल उन्नयन पर जोर दिया। प्राचार्य को निर्देश दिए कि हर कक्षा से विद्यार्थियों को चिन्हांकित कर कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलवाएं। जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि विद्यालय का उबड-खाबड प्ले ग्राउण्ड दुरुस्त करवाएं।

ग्राम झरी की आंगनवाडी में बच्चों के खराब स्वास्थ्य पर असंतोष जताया
कलेक्टर सैलाना विकासखण्ड के ग्राम झरी की आंगनवाडी में पहुंचे। वहां बच्चों को देखा तो उनके खराब स्वास्थ्य पर असंतोष जताते हुए निर्देश दिए कि बच्चों के लिए उचित पोषण आहार एवं देखभाल की व्यवस्था की जाए। वैक्सीनेशन का भी पूछा। टेक होम राशन के पैकेट चेक किए। यहां भी भवन निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की। गांव के सरपंच मौजूद थे। सरपंच से कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य सुधार पर ध्यान दें। शिक्षक की शैक्षणिक गुणवत्ता देखी।
कलेक्टर ने ग्राम सकरावदा के मीडिल स्कूल में पढाई का जायजा लिया। कक्षा 10वीं में बच्चों को पढा रहे शिक्षक नितिन वर्मा की शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिए उनको पढाई करवाते हुए आब्जर्व किया। इस गणित के पीरियड में शिक्षक द्वारा पढाए गए फार्मूले के बारे में बच्चों से फिडबैक लिया।

लिमडीपाडा की आंगनवाडी कार्यकर्ता के कार्य से खुश हुए
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम शिवगढ के समीप ग्राम लिमडीपाडा की आंगनवाडी पहुंचकर पोषण माह की गतिविधियों में शामिल हुए। इस केन्द्र की कार्यकर्ता लक्ष्मी भाभर से जानकारी प्राप्त की। कार्यकर्ता की सक्रियता तथा कार्य की गुणवत्ता से कलेक्टर बहुत खुश हुए। आंगनवाडी केन्द्र पर प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, गर्भवती माताओं, नवजात बच्चों के पोषण की जानकारी ली। केन्द्र पर मौजूद महिलाओं से भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने ग्राम देवापाडा में 9 लाख रुपए लागत का आंगनवाडी भवन भी देखा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

शाम को उनके घर पहुंचकर वैक्सीनेशन करें
अपने सघन भ्रमण के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रावटी में निर्माणाधीन बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। नागरिकों से चर्चा की। नगर की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। ग्राम घोडाखेडा में वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की। आदिवासी ग्रामीणों के वैक्सीनेशन केन्द्र पर नहीं पहुंच पाने की जानकारी मिलने पर निर्देश दिए कि शाम को उनके घर पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जाए।

बाजना में छात्रावास देखा, राधाकृष्ण मंदिर में आवश्यक निर्माण पर चर्चा की
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के अन्त में बाजना पहुंचकर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। वे राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे, दर्शन करके मंदिर में आवश्यक निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में समिति से चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here