बिजोलिया में आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन।
बिजोलिया 28 अगस्त, 2021। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर की ओर से भीलवाडा जिले की बिजोलिया पंचायत समिति मुख्यालय पर आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन पर शक्रवार रात को सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। विभाग के पंजीकृतं कलाकारो द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य से उपस्थित लोगो मे देशभक्ति की भावना जागृत कर दी और पूरा वातावरण देशभक्ति मय हो गया। देशभक्ति गीत एवं गायन से गाॅंव की किशोर एवं किशोरीयो मे देशभक्ति जोश पैदा हो गया और उन्होने अपनी देशभक्ति गायन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने सभी अधिकारियो, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनता का स्वागत करते हुए बताया की इस प्रदर्शनी मे 15 स्टैण्डी/पैनल के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वाधीनता संग्राम की प्रमुख घटनाओ को ऐतिहासिक चित्रो और विशेष जानकारी के साथ दर्शाया गया हैं। बिजोलिया मे प्रदर्शनी का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बिजोलिया किसान आन्दोलन से जुडे स्वंतत्रता सेनानियो को याद करना एवं उनके द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए सघर्ष एवं बलिदान के आमजन को रूबरू करवाना हैं।
सास्कृतिक संध्या के अवसर पर पूर्व विधायक विवेक धाकड़, ग्राम विकास अधिकारी बंशीलाल कुुुम्हार, समाजसेवी शिवजी चन्द्रवाल, घनश्याम सोनी, कन्हैया लाल शर्मा, शैलेश सहित ग्राम पंचयत बिजोलिया के सभी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधीगण एवं ग्रामीण महिला-पुरूष तथा युवा उपस्थित रहे।
थडौदा एवं विक्रमपुरा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
बिजोलिया 28 अगस्त, 2021। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो उदयपुर के पंजीकृत दल हजारी लाल शारदा लोक कला मण्डल सीकर एवं ग्राम पंचायत थडोदा एवं विक्रमपुरा में आज शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को आजादी के 75 वे बर्ष के इतिहास एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अपने देशभक्ति गीतो के माध्यम संे संदेश दिया। थडोदा के सरपंच राजेश कुमार धाकड एवं ग्राम विकास अधिकारी गोपाल लाल धाकड़ और कलाकार पार्टी के दल प्रमुख हजारी लाल ने गांधी जी मुर्ति पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत की एवं विक्रमपुरा में गा्रम विकास अधिकारी मनोज तिवाडी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।