“खुशियों की दास्तां” आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियां भी अब पढ़-लिखकर जीवन में कुछ बनने का सपना देखने लगी हैं, मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिले इन बेटियों के सपनों को नये पंख। मध्य प्रदेश शासन की लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों की बेटियां भी अब पढ़-लिखकर जीवन में कुछ कर-गुजरने का सपना देखने लगी हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों के सपनों को नये पंख प्रदान किये हैं। ऐसे सभी परिवार और उनकी बेटियां मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने यह योजना प्रारम्भ कर उनकी पढ़ाई में आने वाली हर आर्थिक समस्या का समाधान किया है।
शहर के तिरूपति नगर में रहने वाली तनिष्का अकोदिया वर्तमान में कक्षा 9वी में अध्ययनरत हैं। उनके पिता फैक्टरी में मजदूरी का कार्य करते हैं। तनिष्का भविष्य में एनडीए में जाना चाहती हैं। उनके पिता ने कहा कि कनिष्का के जन्म के बाद उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन दिया था। योजना से उन्हें काफी लाभ मिला है। तनिष्का की पढ़ाई में भी समय-समय पर मिलने वाली छात्रवृत्ति से उनकी बेटी को आगे पढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियां जो पढ़ना चाहती हैं तथा जीवन में कुछ बनना चाहती हैं, उनके लिये यह योजना वरदान है। तनिष्का ने इस योजना के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। वे आगे चलकर एनडीए में जाकर अपने प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती हैं।