कारोई पुलिस का सुरक्षा के साथ प्रर्यावरण के प्रति भी जनजागृति अभियान
गुरला:- कारोई पुलिस थाना पर महिला थाना अधिकारी राधा अहीर द्वारा बुलाई गयी सी एल जी मीटींग में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गंगापुर डी वाई एस पी गोपीचंद मीणा ने उपस्थित जन समूह को पर्यावरण , पुलिस और आम जन के बीच सामंजस्य स्थापित कर आम जन को न्याय दिलाने में मददगार,एवम् नये ट्राफिक कानून पर फोकस डालते हुये विस्तृत में जानकारी दी ।तथा कारोई थानाधिकारी राधा अहीर ने ओक्सीजन की आई कमी को देखते हुते प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने क्षैत्र में पोधे लगा कर आम जन को इस समस्या से निजात दिलाने हेतु आज पुलिस स्टेशन में पौधे लगा कर एक उदाहरण प्रस्तुत कर सभी को पौधे लगा कर पौधारोपण राजस्थान कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया इस बीच उपस्थित क्षैत्र से कारोई सरपंच भगवती लाल ,गाडरमाला सरपंच बद्री लाल ,दुडिया सरपंच मांगीलाल ,और क्षेत्र के गण मान्य लोग और सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।