32 बटालियन वृक्षारोपण के साथ कोविड-19 केयर सेंटर और अबस्टिकल्स का उद्घाटन करने पहुंचे एडीजी देशमुख आईपीएस अफसर डॉ रविंद्र वर्मा।

0
7

रिपोर्ट – सुधीर पाण्डेय

32 बटालियन वृक्षारोपण के साथ कोविड-19 केयर सेंटर और अबस्टिकल्स का उद्घाटन करने पहुंचे एडीजी देशमुख आईपीएस अफसर डॉ रविंद्र वर्मा।

एडीजी योगेश देशमुख द्वारा ट्रेनिंग कर रहे जवानों को रोजाना प्रैक्टिस करने का निर्देश दिया, इसी के साथ 32 बटालियन की व्यवस्था को देखते हुए कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने की प्रशंसा भी व्यक्ति की।

उज्जैन 32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने के निर्देशन पर बटालियन में पौधारोपण कोविड-19 केयर सेंटर और अबस्टिकल्स बनाया गया जिसका उद्घाटन करने उज्जैन जोन एडीजी योगेश देशमुख साथ में आईपीएस अफसर रविंद्र वर्मा भी पहुंचे।
32 बटालियन की व्यवस्था को पहुंचे एडीजी देशमुख द्वारा खुशी बैठकर प्रशंसा व्यक्त की गई।
एडीजी देशमुख द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम में बादाम का पौधा लगाकर अपनी साझेदारी निभाई इसी के साथ आईपीएस अफसर रविंद्र वर्मा द्वारा भी बादाम का पौधा लगाकर एक अच्छा संदेश दिया और 32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता चौहान द्वारा भी फलदार वृक्ष का पौधा लगाकर एक अच्छा संदेश पर्यावरण को लेकर दिया गया लगभग 1000 से अधिक पौधे आज 32 बटालियन में लगाए गए यदि देखा जाए तो मध्य प्रदेश के प्रथम स्थान पर 32 बटालियन पौधे लगाने को लेकर आया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपसेनानी श्री कनेल,निरीक्षक राधेश्याम यादव,उपनिरीक्षक गोपाल शर्मा , संतोष गुप्ता सहित संपूर्ण 32 बटालियन के स्टाफ पुलिसकर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here