डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने यादगार स्थित अपने कार्यालय में किया पदभार ग्रहण
कर्मचारियों से की औपचारिक मुलाकात
यातायात सुचारू करना पहली प्राथमिकता
नागौर एसपी पद के तबादला होने के बाद एसपी श्वेता धनखड़ ने जयपुर में डीसीपी ट्रैफिक का पदभार संभाल लिया है । श्वेता धनखड़ के यादगार स्थित कार्यालय पहुॅचने पर शहर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी अगवानी की । डीसीपी ऑफिस में एसपी श्वेता धनखड़ ने डीसीपी ट्रैफिक का चार्ज लिया । पदभार संभालने के बाद डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने कहा कि कोरोना संकट के बीच अनलॉक 2 शुरू होने के बाद फिर शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है । जल्द ट्रैफिक पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा । शहर में परकोटे के साथ ही अन्य इलाकों की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा । इसके अलावा कोरोना संकट के चलते रूके हुए आदर्श चौराहा और सुगम पथ जैसे प्रोजेक्टस पर काम को आगे बढ़ाया जाएगा ।