चौधरी शिवदयाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने कोविड रोकथाम के लिए करवाया सेनेटाइजेशन

0
11

कोविड के दिन प्रतिदिन गिरते ग्राफ़ के बीच चौधरी शिवदयाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने आज ज्यूडिशियल काम्प्लेक्स,लिटीगेंट हॉल, बार रूम,कोर्ट रूम,ज्यूडिशियल हाउसेज,मिनी सचिवालय आदि आस पड़ोस पड़ोस के सभी इलाको को सघनता से सैनिटाइज किया गया।
एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीज़न श्री मति नेहा गोयल ने उपस्थित होकर कोविड के ख़िलाफ़ इस जंग को ज्यूडिशियल एरिया में प्रारम्भ किया। बार प्रधान अशोक यादव व सचिव मनीष यादव ने ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक़्ता किशन चौधरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में सभी वर्ग के भांति भांति के लोग आते हैं, जिसके कारण यहाँ संक्रमण का ख़तरा बना ही रहता हैं ऐसे में चौधरी शिवदयाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने इतनी जनहित की मुहिम चलाई हैं उसके लिए हम अधिवक़्ता किशन चौधरी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, परमपिता परमात्मा इनको खूब तरक़्क़ी दे।


अधिवक़्ता किशन चौधरी ने बताया कि कोविड को आखरी जंग तक हराने के लिए ट्रस्ट पूर्णतः कटिबद्व हैं, आज इस जनहित कार्य मे अधिवक़्ता केशव संघी,अधिवक़्ता नितिन चौधरी,अधिवक़्ता कपिल हरित,अधिवक़्ता पंकज किरोड़ीवाल,अधिवक़्ता मनीष गुप्ता,धर्मेंद्र नाजर,अधिवक़्ता नीरज कोकचा,अधिवक़्ता शंकर सुमन,दीपक संघी आदि अधिवक़्ता साथियों ने खूब सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here