भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के कुशल नेतृत्व में । कोविड-19 की रोकथाम हेतु भीलवाड़ा पुलिस का विशेष अभियान निरंतर जारी ।

0
20

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के कुशल नेतृत्व में । कोविड-19 की रोकथाम हेतु भीलवाड़ा पुलिस का विशेष अभियान निरंतर जारी ।

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने जिले के पुलिस वालों को इस तरीके से निर्देश दे रखा है कि आमजन को परेशानी भी ना हो और आमजन कोविड-19 की पालना भी करें ।
जिला भीलवाड़ा में कोविड-19 की रोकथाम व राज्य सरकार द्वारा लागू महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन में गाइडलाइन की पालना करवाने हेतु श्री विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाड़ा द्वारा दिन प्रतिदिन जिला पुलिस को विशेष निर्देश प्रदान कर विभिन्न स्थानों पर फिक्स नाकाबंदी पॉइंट निर्धारित किये गये। जहां पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि कोई भी आमजन बिना किसी सक्षम कारण के घर से बाहर नहीं निकले, और महामारी से इस जंग में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। ताकि जिले में कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जा सके। विशेष अभियान के तहत जिला भीलवाड़ा के समस्त थानों व यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 31.5 .2021 को महामारी अधिनियम के तहत बिना मास्क लगाये व्यक्तियों के खिलाफ 21, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ 410 तथा इसी प्रकार 125 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिनमें 11 वाहनों को जप्त किया गया। इस प्रकार आज दिनांक को 7:00 पीएम तक कुल 556 कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 31.5.2021 को बिना किसी सक्षम कारण के बाहर घूमते पाए जाने से 65 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेन्टीन करवाया गया। जिन को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार जब तक कि इनकी आरटी- पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक के लिए संस्थागत क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा। इस प्रकार दिनांक 3.5.2021 से आज दिनांक तक कुल 3106 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेन्टीन करवाया गया।
दिनांक 19.4.2021 से आज दिनांक 31.5. 2021 तक महामारी अधिनियम के तहत कुल 37020 कार्यवाही की गई तथा साथ ही वाहनों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 9916 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिनमें से 3761 वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त किया गया। इस प्रकार दिनांक 19.4.2021 से आज दिनांक तक कुल 50663 कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here