पुलिस विभाग एवं संस्था के सहयोग से जीवन रक्षा हेतु एंबुलेंस की गई भेंट

0
19
– जिला पुलिस महेन्द्रगढ़ दिनांक:- 30 मई 2021
जिला पुलिस विभाग द्वारा कोरोना से संक्रमित लोगों को बचाने व उनके इलाज के लिए सिविल हस्पताल व जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है। आज दिनांक 30 मई को पुलिस विभाग द्वारा गुड़गांव स्थित संस्था के सहयोग से सिविल हस्पताल व जिला प्रशासन को एक एम्बुलैंस भेंट करवाई गई। पुलिस विभाग द्वारा 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सिविल हस्पताल व जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। आज पुलिस लाइन नारनौल में डीएसपी नरेंद्र कुमार की उपस्थिति में पुलिस विभाग द्वारा एक एम्बुलैंस सिविल हस्पताल व जिला प्रशासन को भेंट की गई। यह एम्बुलैंस आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित है और इसमें एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) सिस्टम भी मौजूद है।
पुलिस बल कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही कोरोना काल में संक्रमित मरीजों और असहाय लोगों की मदद करने का भरसक प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की सेवा के लिए पुलिस विभाग द्वारा गुड़गांव स्थित संस्था के सहयोग से एक एंबुलेंस भेंट कराई गई। कोरोना काल में कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में लेकर आने और होम आइसोलेट में भर्ती मरीजों को अस्पताल में लेकर आने का काम एम्बुलैंस द्वारा किया जा रहा है। जो एम्बुलैंस गाड़ी से सिविल हस्पताल व मरीजों को काफी मदद मिलेगी। बढ़ते कोरोना केसों के चलते मरीजों को एम्बुलेंस न मिलने की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सिविल हस्पताल को एम्बुलैंस भेंट कराने का सराहनीय कार्य किया है। डीएसपी नरेंद्र कुमार द्वारा आज पुलिस लाइन नारनौल में एम्बुलैंस गाड़ी की चाबी सीएमओ सिविल हस्पताल नारनौल को हैंडओवर की गई।
कोरोना काल के चलते जिले में जहां भी मदद की जरूरत पड़ती है, पुलिस विभाग सदैव आमजन को मदद करने के लिए तैयार रहता है। कोरोना काल में लॉक डाउन के समय पुलिस विभाग द्वारा अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए सड़कों पर गश्त लगा कर आमजन को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस की पालना कराने में समय–समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस 365 दिनों में 24 घंटे कार्य करते हुए सदैव आमजन की सहायता के लिए तत्पर रहती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here