बस स्टेण्ड स्थित अग्रवाल भवन में 21 मई शुक्रवार से शुरू किया जाएगा 100 बेड का कोविड केयर सेंटर
भीलवाड़ा 20 मई। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप एवं भविष्य की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार, डीएमएफटी फंड, विधायक कोष एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से शुक्रवार 21 मई से बस स्टेण्ड स्थित अग्रवाल भवन में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है।
श्री नकाते ने बताया कि कोविड गाईडलाइन के पालनानुसार आमजन हेतु कोई भी उद्घाटन समारोह नही रखा गया है।
इसी के तहत जिला कलक्टर ने गुरूवार शाम को अग्रवाल भवन में कोविड केयर सेंटर कीं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कोविड केयर सेंटर में आॅक्सीजन सप्लाई, बेड, बिजली, पानी, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, रोशनी की व्यवस्था, नर्सिंग स्टेशन आदि सुविधाओ का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी श्री मुश्ताक खान, एसीएमएचओ श्री सीपी गोस्वामी, पीएमओ डाॅ. श्री अरूण गौड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।