जिला भीलवाड़ा में कोविड-19 की रोकथाम हेतु भीलवाड़ा पुलिस ने कसी कमर
जिला भीलवाड़ा में कोविड-19 की रोकथाम व राज्य सरकार द्वारा लागू गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए श्री विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला भीलवाड़ा द्वारा, दिन प्रतिदिन जिला पुलिस को विशेष निर्देश दिए जा कर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना हेतु विशेष अभियान निरंतर रखे जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । ताकि जिले में कोविड-19 के संक्रमण पर रोक लगाई जा सके एवं राज्य सरकार के निर्देशों की सख्ती से पालना हो सके । इस क्रम में समस्त पुलिस द्वारा आज दिनांक 9.5.2021 को महामारी अधिनियम के तहत बिना मास्क लगाए व्यक्तियों के खिलाफ, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ 562 तथा इसी प्रकार 215 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिनमें 157 वाहनों को जप्त किया गया। इस प्रकार आज दिनांक को शाम 6:00 बजे तक कुल 812 कार्यवाही की गई। 140 व्यक्ति जो आज दिनांक 9.5. 2021 को बिना किसी सक्षम कारण के बाहर घूमते पाए गए थे उनको संस्थागत क्वारन्टीन कराया गया । जिनको राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन के अनुसार जब तक इनकी RT_PCR रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक संस्थागत क्वारन्टीन रखा जाएगा।
इस प्रकार दिनांक 3/05/2021 से आज दिनांक तक कुल 1059 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन करवाया गया। दिनांक 19/04/2021 से आज दिनांक 9/05/2021 तक महामारी अधिनियम के तहत 21840 कार्यवाही व वाहनों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 4841 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिनमें कुल 2256 वाहनों को जप्त किया गया। इस प्रकार दिनांक 19/04/ 2021 से आज दिनांक तक कुल 26681 कार्यवाही की गई। कोविड-19 की द्वित्य लहर में जिला भीलवाड़ा पुलिस विभाग के अब तक 155 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 33 पुलिसकर्मी सही होकर पुनः ड्यूटी पर तैनात हो कार्यरत है, व 122 पुलिसकर्मी उपचाररत है। कुछ पुलिसकर्मियों ने कोरोना के कारण अपने परिवार जन को खोया है इसके बावजूद जिला भीलवाड़ा पुलिस पूर्ण रूप से मुस्तैद है वह निरंतर कार्यरत रहकर प्रशासन मव चिकित्सा विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड-19 की प्रथम लहर से जिस प्रकार उभरने की सफलता प्राप्त की उसी प्रकार द्वित्य लहर से उबरने के लिए प्रयासरत है। विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा लोगों से अपील है कि वे कोविड-19 की द्वित्य लहर को समझें कि वह प्रथम लहर से अधिक खतरनाक है बहुत ही अति आवश्यक कारण होने पर ही घर से बाहर निकले सभी घर पर ही रह कर नियमित व्यायाम करें अच्छे आहार का सेवन करें व अपने वअपने परिवार का ख्याल रखें। राज्य में लगने वाले लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन की पुलिस द्वारा कड़ाई से पालना कराई जाएगी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निपटा जाएगा व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।