जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित
भीलवाड़ा 9 मई। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी
की बैठक रविवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री षिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देषानुसार जिला परिषद सीईओ श्री रामचंद्र बेरवा ने निजी हाॅस्पिटलों हेतु नियुक्त नोडल आफिसर से प्रति मरीज प्रति बेड आॅक्सीजन की खपत, बेड एवं रेमडेसिविर इंजेक्षन की उपलब्धता की जानकारी ली।
साथ ही सीईओ श्री बेरवा ने कहा कि किसी भी निजी अस्पताल को आक्सीजन का बिल्कुल भी दुरूपयोग ना करने के लिए पाबंद करे।
जिला कलक्टर के निर्देषानुसार उन्होंने कहा कि गूगल शीट का अपडेषन निरंतर होता रहे एवं उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में सम्पर्क कर रहे मरीजो एवं परिजन से बेड एवं आॅक्सीजन की उपलब्धता का फीडबैक लेने को कहा।
बैठक में जिला परिषद एसीईओ श्री नंदकिषोर राजौरा, राज्य प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजेष सुवालका एवं नियुक्त नोडल आॅफिसर जिनमें श्री संजय माथुर, श्री विपुल जानी, सूर्यप्रकाष संचेती, श्री नारायण लाल जागेटिया, श्री मुकेष गुर्जर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहें।