महामारी कोरोना के चलते बैकफुट पर सरकार! सात साल में पहली बार मंत्रियों, नेताओं को नहीं सूझ रहा जवाब
देश में कोरोना से उपजे हालात को लेकर जहां केंद्रीय मंत्री नेतृत्व के खिलाफ बोलने से बचते दिखे, तो वहीं संघ नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उजागर की सरकार की कमियां।
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों पर केंद्र सरकार ने साध रखी है चुप्पी।
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच नए केसों और मौतों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले चार दिनों से देश में लगातार बड़ी संख्या में केस आ रहे हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा भी विकराल होता जा रहा है। इन हालात के चलते 2014 से लेकर अब तक यह पहला मौका है, जब भाजपा और आरएसएस पूरी तरह बचाव की मुद्रा में हैं। संगठन अब तक इसे लेकर भी अनिश्चित है कि लोगों से कोरोना की दूसरी लहर के बारे में कैसे बात करे।