हाथ धोने से पहले मुंह, आंख व कान को हाथ लगाने से बचें:पीएलवी

0
34

हाथ धोने से पहले मुंह, आंख व कान को हाथ लगाने से बचें:पीएलवी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत आज पीएलवी संदीप अग्निहोत्री ने जिला न्यायालय में आने वाले लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया तथा मास्क वितरित किए।
पीएलवी संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है। इससे हमें घबराने की नहीं बल्कि इसके प्रति सावधानी रखकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों में जनता की जागरूकता की वजह से इस पर काफी हद तक  अंकुश लगा है। इसलिए हम सभी को भी छोटी-छोटी सावधानियां रखकर इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ समय के लिए घर पर ही रहे तथा मास्क का प्रयोग करें। घर से बाहर जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें व मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आप घर से कहीं बाहर गए हो तो हाथ धोने से पहले मुंह, आंख व कान को हाथ लगाने से बचें। उन्होंने कहा कि अगर हम इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इनका पालन करेंगे तो हम निश्चित तौर पर ही जल्द ही इस कोरोना वायरस की चैन को तोड़ सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here