जर्जर इमारतों की समय रहते लें सुध – कलक्टर साप्ताहिक बैठक में कलक्टर ने की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

0
13

जर्जर इमारतों की समय रहते लें सुध – कलक्टर
साप्ताहिक बैठक में कलक्टर ने की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा


भीलवाड़ा, 15 फरवरी। शहर में स्थित पुरानी जर्जर इमारतों पर समय रहते ध्यान दें और उचित समाधान करें। किसी हादसे का इंतजार नहीं करें। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को जिला कलक्टर ने यह निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए।
जिला कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचने के लिए शहर में स्थित जर्जर हो चुके पुराने भवनों का सर्वे करवा कर समय रहते आवश्यक कार्यवाही करें। मौसम में बदलाव को देखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान दें ताकि मौसमी बीमारियों पनप नहीं पाए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को बैंक से लोन दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश उन्होने दिए। शहर में पेयजल पाइपलाइन टूटने की शिकायतों पर चिंता जाहिर करते हुए जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को संयुक्त जांच कर यथास्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की निस्तारण का सत्यापन करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर अधिकारी न्यूनतम 5-5 ऐसे प्रकरणों की जांच करें जिनके निस्तारण से शिकायतकर्ता असंतुष्ट हों। अधिकारी शिकायतकर्ता से स्वयं फोन पर बात करते हुए असंतुष्टि के कारण पता करते हुए निस्तारण का सत्यापन करें। जिला कलक्टर ने अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य समय पर अर्जित करने को कहा। विशेषकर आवास के लक्ष्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री रामचंद्र बैरवा, एडीएम सिटी सुश्री वंदना खोरवाल, नगर परिषद आयुक्त श्री मती दुर्गा कुमारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here