सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर को बनायेंगे नम्बर-वन: कलेक्टर श्री मनीष सिंह

0
21

सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर को बनायेंगे नम्बर-वन: कलेक्टर श्री मनीष सिंह
सेफसिटी प्रोजेक्ट के तहत आयोजित हुआ वेबिनार

महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सेफसिटी प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार के माध्यम से कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा सेफसिटी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला सुरक्षा के लिए जनता को जागरूक किया गया। वेबिनार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि यदि जिले में कहीं भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना हो रही है तो ऐसे प्रकरण प्रसाशन तक अवश्य पंहुचाये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसी शिकायतों का निराकरण कर महिलाओं के लिये जिले में भयमुक्त वातावरण का निर्माण करेगा। इससे आम जनता तक यह संदेश भी पहुंचेगा कि किसी भी प्रकार की गलत हरकत होने पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इंदौर सुरक्षा की दृष्टि से भी नंबर-वन बनेगा। पर इसके लिये जरूरी है कि जनसमुदाय आगे आकर प्रशासन का सहयोग करें तथा महिलाओं के लिये सेफसिटी का निर्माण करे।
इस अवसर पर डॉ वंचना सिंह परिहार, प्रशाशक वन स्टॉप सेंटर(सखी) ने वेबिनार में सुझाव दिया कि सामुदायिक संवाद के जरिये महिलाओं की समस्याओं का निदान किया जा सकता है। इस दौरान आईशीरोज ग्रुप के मुख्य वक्ता कैप्टेन थॉमस ने जनता को जागरूक करने एवं युवाओं को उक्त अभियान में भागीदार बनाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here