रिपोर्ट – शिवभानु सिंह बघेल
बाणसागर नगर की पुलियाओ का काम रुकवाया अधिकारियों ने
मंत्री सिलावट के पास भी पहुंची है भ्रष्टाचार की शिकायत
सतना- इस देश में अगर कोई सबसे अधिक उपेक्षित व शोषित है तो वह अन्नदाता किसान है । उनके खेतों में पानी पहुंचाने हेतु बनाई जा रही नहरे इतनी घटिया स्तर की बनाई जा रही है कि किसान अभी से अनहोनी के भय से भयभीत हैं । रामपुर बघेलान क्षेत्र में बाणसागर परियोजना के अंतर्गत देवमऊ -दलदल में बनाई जा रही पुलिया का काम इतना घटिया स्तर का हो रहा है कि गांव में बनने वाले नालियों व पुल भी इससे अच्छे बन रहे हैं । सूत्रों का कहना है देवमऊ-दलदल व छिबौरा माइंस में सीमेंट की जगह डस्ट व फेल गिट्टी व स्ट्रक्चर मिक्सड के भरोसे कृष्णा कंडक्शन व संबंधित इंजीनियर मालामाल होना चाहते हैं , लेकिन भविष्य में होने वाली अनहोनी की ओर किसी का ध्यान नहीं है । सूत्रों का कहना है कि एक भाजपा नेता व सिंधिया फैंस क्लब के प्रदेश पदाधिकारी ने नहर के घटिया निर्माण की शिकायत जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को की है । वहीं स्थानीय मीडिया व नागरिक भी लगातार घटिया निर्माण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं । अब पता चला है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने कई पुलिया का काम रुकवा दिया है अब देखना है कि दोषियों को सजा मिलती है या फिर बड़े अधिकारी भी ठेकेदार की जेब में जमा हो जाएंगे ।