रतलाम /मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सीआरपी दीदियों द्वारा गरीब परिवार की महिलाओ को आजीविका मिशन से समूह के माध्यम से जोड़े जाने की पहल
रतलाम जावराग्राम पंचायत उनी में समूह से जुड़ी सीआरपी दीदियों द्वारा गरीब परिवार की दीदियों को आजीविका मिशन से जोड़ने हेतु ज़िला पंचायत सीओ श्री संदीप केरेक्टा मार्गदर्शन में समूह से जुड़ी दीदियों को सीआरपी ड्राइव चलाने हेतु 3 दिवसीय का आवासीय प्रशिक्षण आरसेटी भवन बिरियाखेड़ी में दिया गया तदुपरांत विकासखंड जावरा की सीआरपी दीदी श्रीमति जयबाला व्यास बुलाक मालवीय , किरण चौहान, विनीता शर्मा कुशाल कुंवर को सीआरपी ड्राइव के अंतर्गत 10दिवस के लिए ग्राम पंचायत ऊनी में भेजा गया जहां सीआरपी दीदीया सुबह से ही समुदाय के बीच रह कर परिवार के लोगो से चर्चा कर रही है, जिससे कि गरीब परिवार की दीदियों से अच्छे से सम्पर्क हो सके सीआरपी दीदियों द्वारा गरीब परिवार की दीदियों को शासन की कई मूलभूत योजनाओं के बारे में जानकारी दे कर प्रशिक्षित किया जा रहा है साथ ही उनको आजीविका के माध्यम से कैसे अपने परिवार की आजीविका में व्रद्धि की जाए ये भी सिखाया जा रहा है दीदियों द्वारा घर घर जा कर गरीब परिवारों से सम्पर्क किया जा रहा है दीदियों को आत्म निर्भर बनाने हेतु प्रेरणा व आत्म विश्वाश जाग्रत किया जाता है जिससे कि महिलाए आत्म निर्भर बन सके साथ ही समूह में रह कर कैसे बचत की जाए और उस बचत से कैसे अपनी आजीविका में व्रद्धि की जाए जैसे गुर सिखाए जा रहे है साथ ही जनपद पँचायत जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजबहादुर सिंह दंडोतिया द्वारा मिशन किे ग्रामीण महिलाओं की बैठक ली जारही है और जानकारी देते हुवे बताया गया की स्वयं सहायता समूह गरीबी हटाने हेतु सशक्त माध्यम हे ,और समूह से जुड़ कर गरीबी को दूर किया जा सकता हे ,साथ ही शासन का भी सह्योह्ग रहता हे मिशन से जुड़ने के बाद ही आज इन सीआरपी दीदीयो द्वारा आपको प्रशिक्षित किया जा रहा है, ऐसे ही भविष्य में आप सभी को भी आजीविका से जुड़ कर कई ऐसे कार्य करने है,जिससे कि आपकी आजीविका में व्रद्धि होती रहे और शासन की योजनाओं को साकार किया जा सके
ये कर रहे सीआरपी दीदियों का सहयोग ग्राम पंचायत ऊनी के सचिव,सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं ग्राम समुदाय
आजीविका मिशन के ब्लाक समन्वयक श्री नाथूलाल मुनिया एवं रश्मि बिलवाल,इंदरसिंह साल्वे भी समय समय पर सीआरपी दीदियों की हेल्प के लिए गाँव मे भृमण कर गरीब परिवार की दीदियों से सम्पर्क कर रहे है
उक्त जानकारी सुश्री इंदिरा जोगी द्वारा दी गई
शैलेन्द्र सिंह बोरलिया