पंचायत में ४० एवं ९२ धाराओं की पेशी में 24.56 लाख रुपए की वसूली राशि जमा

0
13

पंचायत में ४० एवं ९२ धाराओं की पेशी में 24.56 लाख रुपए की वसूली राशि जमा

आज दिनांक २२ जनवरी २०२१ को सीईओ जिला पंचायत सुश्री रिजु बाफना द्वारा आज सुबह ११:00 बजे मझगवां जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों धारा ४० एवं ९२ की ८८ प्रकरणों की सुनवाई की गई
कई पंचायतों द्वारा सुनवाई के दौरान उनके द्वारा २४,५५,754 रूपए न्यायालय के समक्ष डीडी के माध्यम से नगद राशि जमा की गई जमा की गई राशि में सर्वाधिक सर्व शिक्षा अभियान के विभिन्न निर्माण कार्यों में के अनियमितता फल स्वरुप २१,७५,९६३ रुपए एवं बीआरजीएफ तथा मनरेगा योजना के प्रकरणों में 2,79,791 राशि की डीडी राशि जमा की गई
६ प्रकरणों को समाप्त किया गया – धारा ४० एवं ९२ में 6 पंचायतों द्वारा कार्यों को पूर्ण करवा कर न्यायालय के समक्ष संपूर्ण अभिलेखों के साथ प्रस्तुत करने पर इन ग्राम पंचायतों के प्रकरणों को समाप्त किया गया एवं पेशी के दौरान वित्तीय प्रभार से वंचित ८ सचिवों को वित्तीय प्रभार से नवाजा गया पेशी सुबह ११:00 बजे से ५:१५ शाम तक निरंतर ली गई ।

रिपोर्ट;-शिवभानु सिंह

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here