जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन को लेकर जिला अस्पताल तैयारी पूर्ण
दतिया। जिले में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास यानी ड्राई रन आज शुक्रवार हुआ। ड्राई रन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर चुका है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एन उदयपुरिया, सिविल सर्जन डॉ एस एन शाक्य, टीमकरण प्रभारी डॉ डी के सोनी,आर एमओ डॉ माटोली ,डेटा प्रभारी आशीष खरे सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। शुक्रवार को होने वाले ड्राइ रन की जानकारी देते हुए डॉ एस एन शाक्य ने बताया कि ये एक प्रकार का मॉक ड्रिल होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीकाकरण जिले में जल्द शुरू होने वाला है। ड्राई रन एक तरह से मॉक ड्रिल है। इसके तहत टीकाकरण सत्र का आयोजन कि जा रहा है। टीकाकरण सत्र स्थल पर लोगों को कैसे बुलाना है, कैसे उन्हें टीका लगाया जाना है, इन सबकी तैयारी कैसे की जानी है। ड्राई रन के दौरान इन्हीं बातों का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।