गाइडलाइन तय कर कोचिंग संस्थान शुरू करें राज्य सरकार– लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला .

0
16

गाइडलाइन तय कर कोचिंग संस्थान शुरू करें राज्य सरकार– लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला .

कोटा –शैक्षणिक नगरी कोटा में कोचिंग संस्थानों को पुनः शुरू करने की मांग का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भरपूर समर्थन किया है बिरला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर गाइडलाइन तय कर कोटा में कोचिंग संस्थान प्रारंभ करने को कहा है लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने ईमेल के जरिए मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि कोटा नगर शिक्षा की काशी है यह देश का प्रमुख शिक्षण केंद्र है जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बच्चे मेडिकल व इंजीनियरिंग की शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं शहर के लोगों की आजीविका तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था भी कोचिंग पर आधारित है बिड़ला ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से कोचिंग संस्थान बंद हैं जिसका विपरीत प्रभाव यहां के निवासियों ,हॉस्टल संचालकों तथा इस तंत्र से जुड़े अन्य वस्तु और सेवा आपूर्तिकर्ताओं की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को ही गाइडलाइन जारी कर कहा है कि राज्य सरकारें समुचित स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कोचिंग संस्थानों को खोलने के आदेश दे सकती है इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय संपर्क करने पर भी यही जानकारी दी गई है । बिड़ला ने कहा कि जब देश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों ने कोचिंग संस्थान शुरू कर दी है ऐसे में राज्य सरकार को भी आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए नियम प्रोटोकॉल तय कर कोटा सहित संपूर्ण राजस्थान में कोचिंग संस्थान पुणे शुरू करने की पहल करनी चाहिए । रिपोर्ट;- शिव कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here