नाली से भी घटिया हो रहा है नहर का निर्माण
सतना:- सबसे अधिक किसानों के हको के साथ ही खिड़वाड किया जा रहा हैं। पूर्व मंत्री हर्ष नारायण सिंह एवं युवा विकासवादी विधायक विक्रम सिंह विक्की भैया के प्रयासों से रामपुर विधानसभा को मिली बाणसागर परियोजना की सौगत पर भ्रष्टाचार की डस्ट भारी पड़ रही हैं। क्षेत्र के देवमऊ दलदल क्षेत्र में कृष्णा कंट्रक्शन द्वारा नाली से भी घटिया नहर का निर्माण कराया जा रहा है। नहर में बनने वाले स्ट्रक्चर मिक्स्ड पत्थर डाला जा रहा हैं जो नियम विरुद्ध हैं। इसके पूर्व भी छिबौरा माइनर में सीमेंट की जगह डस्ट डाल कर लीपा पोती की गई हैं। वहीँ कहानी यहाँ भी दोहराई जा रही हैं। भविष्य में इसका खामियाजा किसानों को ही भुगतना पड़ेगा क्योंकि इन नहरों के लीकेज होने की पूरी संभावना हैं। सूत्रों का कहना है कि इस नहर निर्माण के अभियंता कोई त्रिपाठी हैं जो कृष्णा कंस्ट्रक्शन के जिम्मेदारों के साथ सतना में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बतायें जाते हैं। जल संसाधन विभाग के ई ई का इस डस्ट और भ्रष्ट मंडली को खुला संरक्षण प्राप्त है और उन्होंने इन्हें लूट की पूरी छूट दे रखी हैं।
रिपोर्ट:- शिवभानु सिंह बघेल सतना