किसान हमारे अन्नदाता हैं-: श्री दिनेश कुमार खटीक (सचिव)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश।

0
28

रिपोर्ट- आकाश भार्गव

दतिया//राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मoप्रo राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक:23.12.2020 कृषि विज्ञान केंद्र दतिया में किसान दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।श्री दिनेश कुमार खटीक (अपर जिला न्यायाधीश) दतिया द्वारा बताया गया कि,भारत देश एक कृषि प्रधान देश है,हमारी संपन्नता हमारे कृषि उत्पादन पर निर्भर करती है। जिसमें किसानों की एक बड़ी भूमिका है, किसान राष्ट्र की आत्मा है,क्योंकि वह हमारे अन्नदाता हैं,किसानों के हित संबंधी योजना का लाभ किसानों को दिलाया जाना चाहिए। साथ ही इस संबंध में उन्हें भी जागरूक किया जाना चाहिए, शासन द्वारा सभी योजनाएं आम जनता के हितों का ध्यान रखकर बनाई जाती हैं।जिन्हें किसान अथवा आम जनता तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजीव चौहान, कृषि वैज्ञानिक द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त श्री सुनील त्यागी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा किया गया, इस अवसर पर डॉ.ए.के.सिंह( वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक), डॉ.रूपेश जैन (पशु वैज्ञानिक), डॉ.आनंद बडोनिया (उप संचालक कृषि),श्री जी.एस गोरख (परियोजना संचालक आत्मा),श्री जीतेंद्र श्रीवास्तव, श्री शेखर सोनी, श्रीमती स्वीटी पाठक सहित,पैरालीगल वॉलिंटियर्स,, श्री सत्येन्द्र दिसोरिया सहित रोहित अहिरवार एवं कृषक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here