भाजपा ने जन्म आधारित नहीं -कर्म आधारित विचारधारा को आत्मसात किया – श्री गहरवार

0
13

भाजपा ने जन्म आधारित नहीं -कर्म आधारित विचारधारा को आत्मसात किया – श्री गहरवार
जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी विधायक श्री विक्रम सिंह मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त हुुआ
त्योंधरी -भारतीय जनता पार्टी ने जन्म आधारित नहीं कर्म आधारित व्यवस्था व विचारधारा को आत्मसात किया है । जो लोग हमारी पार्टी या विचारधारा पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं वे यह भूल जाते हैं हमारे सनातन धर्म ने ही वासुदेव कुटुंबकम का सूत्र दुनिया को दिया । कोई भी वर्ग या समुदाय अपने धर्म व देश को प्रथम पायदान पर रख कर आगे बढ़ती है तो यह उसका परम कर्तव्य है और हमारी विचारधारा यही कार्य कर रही है ।उक्त बात पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार ने मौहारी कटरा मंडल प्रशिक्षण वर्ग में संबोधित करते हुए कहीं ।

उन्होंने कहा कि देश के साहित्यकार प्रो. ओमपाल सिंह निडर” ने भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष पर ही डिलीट कर बताएं की सोलवीं शताब्दी में अंग्रेज भारत आए और 90 वर्ष तक राज किया । वहीं आजादी के संघर्ष में 3 करोड़ 3 लाख लोग शहीद हुए । दरअसल हमारा आत्मविश्वास कमजोर व सोच छोटी हो गई थी इसी कारण हम इतने लंबे समय तक पराधीन रहे । श्री गहरवार ने कहा कि हमारी विचारधारा पर उंगली उठाने वालों ने सदैव बड़ों बहुमत का अपमान किया -1909 में कांग्रेस पार्टी में सुभाष चंद्र बोस को 85 प्रतिशत मतों के साथ अध्यक्ष व फिर सरदार बल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री पद हेतु पंडित जवाहरलाल नेहरू के मुकाबले 85 प्रतिशत मत मिले लेकिन महात्मा गांधी को सानिध्य यह बहुमत नहीं चल पाया । उन्होंने कहा कि हमारा सनतन धर्म की समरसता की मिसाल पेश करता है जब प्रभु श्री राम ने शबरी माता के जूठे बेर खाए थे ।
इस अवसर पर भाजपा नेता शिवभानु सिंह बघेल “त्योंधरी” ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी, क्षेत्र के युवा विकासवादी विधायक विक्रम सिंह ‘विक्की भैया’ मौहारी कटरा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया सदैव पार्टी विचारधारा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया प्रशिक्षण शिविर में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ,उपाध्यक्ष विनय शुक्ला, राजकृष्ण अग्निहोत्री ,हीरामणि केवट, दयाराम दहायत ,हनुमान सिंह, सीता अग्निहोत्री ,रघुराई शुक्ला ,अरुण तिवारी, रमाकांत शुक्ला, चंद्रशेखर सिंह, ब्रजेश सिंह ,राघवेंद्र सिंह ,आनंद तिवारी ,सम्राट सिंह ,ध्रुव पांडे, राजेश कोल ,सोनू सिंह ,अमर द्विवेदी ,विनय शुक्ला ,भूपेंद्र सिंह ,जितेंद्र सिंह, आनंद विश्वकर्मा आदि नेता उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here