रिपोर्ट- आकाश भार्गव
तीन हजार का इनामी बाबा स्थाई वारंटी गिरफ्तार, थाना बसई पुलिस की कार्यवाही
दतिया बसई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराधियों की धरपकड़ व अपराधों की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के कुशल मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. उपेंद्र दीक्षित के पर्यवेक्षण में और थाना प्रभारी बसई रामसेवक शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम बागपुरा में दुकान से करीब तीन साल से फरार चल रहे प्रकरण क्रमांक 836/13 के स्थाई वारंटी खुमान सिंह पुत्र गणपत आदिवासी उम्र 55 साल निवासी बागपुरा को विधिवत गिरफ्तार किया l स्थाई वारंटी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन हजार की इनाम की घोषणा की गई है l उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बसई राम सेवक शर्मा, एएसआई अशोक शर्मा आर. नीरज शर्मा , आर. सुरेंद्र शर्मा, आर. लक्ष्मी नारायण मिश्रा की अहम भूमिका रही l